Israel-Hamas War: 'हमास प्रमुख याह्या सिनवार को ढूंढ कर करेंगे खत्म', इजरायल के रक्षा मंत्री योव गैलेंट ने खाई कसम
इजरायल-हमास युद्ध को एक महीना हो गया है। लेकिन इजरायली सेना लगातार हमास के ठिकानों को निशाना बना रही है। इस बीच इजरायल के रक्षा मंत्री योव गैलेंट ने हमास को खत्म करने की कसम खाई है। इजरायली रक्षा मंत्री योव गैलेंट ने कहा कि इजरायल की सेना हमास के प्रमुख याह्या सिनवार को ढूंढ कर खत्म कर देगी।
एएफपी, तेल अवीव। इजरायल-हमास युद्ध को एक महीना हो गया है। लेकिन इजरायली सेना लगातार हमास के ठिकानों को निशाना बना रही है। इस बीच इजरायल के रक्षा मंत्री योव गैलेंट ने हमास को खत्म करने की कसम खाई है।
याह्या सिनवार को ढूंढ कर खत्म करेगी इजरायली सेना
इजरायली रक्षा मंत्री योव गैलेंट ने कहा कि इजरायल की सेना हमास के प्रमुख याह्या सिनवार को ढूंढ कर खत्म कर देगी। समाचार एजेंसी एएफपी के अनुसार, योव गैलेंट ने शनिवार को कसम खाते हुए कहा कि इजरायली सेना गाजा पट्टी में मौजूद फलस्तीनी समूह हमास के प्रमुख याह्या सिनवार को ढूंढ कर उसके अंजाम तक पहुंचाएगी।
7 अक्टूबर को शुरू हुआ था इजरायल-हमास युद्ध
उन्होंने कहा कि इजरायली सेना हमास के प्रमुख याह्या सिनवार की तलाश कर रही है और जल्द ही उसको अंजाम तक पहुंचाया जाएगा। बता दें कि इजरायल-हमास के बीच युद्ध 7 अक्टूबर को शुरू हुआ था। इसके बाद से ही हजारों लोगों की अबतक जानें जा चुकी है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।