Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    युद्धविराम तोड़ इजरायल की बेरूत पर एयर स्ट्राइक, हिजबुल्ला के ठिकानों को उड़ाया; मीलों दूर सुनी गई धमाकों की आवाज

    युद्धविराम को तोड़ते हुए इजरायल ने लेबनान की राजधानी बेरूत पर हवाई हमला किया है। इजरायली सेना ने हिजबुल्ला के ठिकानों को निशाना बनाया है। नवंबर 2024 से लागू युद्धविराम के बाद ये पहला मौका है जब इजरायल ने लेबनान पर हमला बोला है। इजरायली सेना ने कहा है कि ताजा हमले में हिजबुल्ला के ड्रोन गोदाम को निशाना बनाया गया है।

    By Jagran News Edited By: Abhinav Tripathi Updated: Sat, 29 Mar 2025 02:00 AM (IST)
    Hero Image
    युद्धविराम तोड़ इजरायल की बेरूत पर एयर स्ट्राइक। (फोटो- रॉयटर्स)

    रॉयटर्स, बेरूत। रायटर लेबनान में नवंबर 2024 से लागू युद्धविराम का उल्लंघन करते हुए इजरायल ने शुक्रवार को राजधानी बेरूत पर भारी बमबारी की। इजरायली विमानों ने इस दौरान हिजबुल्ला के प्रभाव वाले उपनगर दाहिए की एक बहुमंजिली इमारत को निशाना बनाया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    फ्रांस के राष्ट्रपति ने की हमले की निंदा

    फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों ने हमले की निंदा करते हुए इसे अन्याय बताया है। इस बमबारी की आवाज मीलों दूर तक सुनी गई और बेरूत के ऊपर काले धुंए का गुबार छा गया। अचानक हुए इस हमले से इलाके में भगदड़ मच गई और लोगों में भय व्याप्त हो गया है। इसी इलाके पर हमला कर इजरायल ने पिछले वर्ष हिजबुल्ला के दशकों तक प्रमुख रहे हसन नसरुल्ला और अन्य प्रमुख नेताओं को मारा था।

    हिजबुल्लाह के ठिकानों को बनाया निशाना

    इजरायली सेना ने कहा है कि ताजा हमले में हिजबुल्ला के ड्रोन गोदाम को निशाना बनाया गया है। कहा है कि अगर इजरायल पर हमले होंगे तो बेरूत भी सुरक्षित नहीं रहेगा। विदित हो कि 22 मार्च को और शुक्रवार सुबह लेबनानी क्षेत्र से इजरायल पर राकेट दागे गए थे, उसी के बाद इजरायल ने हमला किया। हिजबुल्ला ने इजरायल पर राकेट हमलों की जिम्मेदारी से इनकार किया है।

    इजरायल के हमले में हमास प्रवक्ता की मौत

    इससे पहले गाजा में गुरुवार को इजरायल के हवाई हमले में हमास का प्रवक्ता आब्देल लतीफ अल-कनुआ मारा गया। अल-कनुआ को जबालिया स्थित उसके टेंट में मारा गया। हमले में कई लोग घायल भी हुए हैं। यह जानकारी हमास के मीडिया विंग ने दी है।

    इजरायल ने इसी सप्ताह अलग-अलग हमलों में हमास की राजनीतिक शाखा के नेता इस्माइल बरहूम और सलाह अल-बार्दवील को भी मारा था। इजरायल ने दो महीने के युद्धविराम को खत्म करते हुए 18 मार्च को गाजा में फिर से हमले शुरू कर दिए हैं। इन हमलों में अभी तक 830 लोग मारे जा चुके हैं, इनमें से आधी संख्या महिलाओं और बच्चों की है।

    यह भी पढें: UAE ने 500 से ज्यादा भारतीय कैदियों को दी माफी, ईद से पहले दी बड़ी खुशखबरी

    यह भी पढ़ें: अब नेता करेंगे जजों का चयन, इजरायली संसद ने बदलाव को दी मंजूरी; बेंजामिन नेतन्याहू के खिलाफ सड़कों पर उतरे लोग