Israel Hamas War: इजरायल के हवाई हमले में मारा गया हमास का बड़ा नेता, गाजा पट्टी में हुई अहमद बहार की मौत
हमास ने शनिवार को एक बयान में कहा कि इजरायल ने गाजा पट्टी में हवाई हमला किया था। इस हमले में उनका एक नेता अहमद बहार घायल हो गया था। जिसके बाद उन्होंने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। हालांकि हमास की ओर से इस मामले में ज्यादा जानकारी नहीं दी गई है। इससे पहले उसने हमास प्रमुख सहित कई अन्य वरिष्ठ पदों पर भी काम किया था।
आईएएनएस, गाजा। इजरायल-हमास युद्ध के बीच इजरायली हमले में हमास नेता अहमद बहार की मौत हो गई है। हमास ने पुष्टि की है कि अहमद बहार की गाजा पट्टी में मौत हुई है। हमास ने बताया कि इजरायल ने गाजा पट्टी में हमला किया था। इस हमले में हमास नेता की मौत हुई है।
हमास ने बयान जारी कर की मौत की पुष्टि
हमास ने शनिवार को एक बयान में कहा कि इजरायल ने गाजा पट्टी में हवाई हमला किया था। इस हमले में उनका एक नेता अहमद बहार घायल हो गया था। जिसके बाद उन्होंने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। हालांकि, हमास की ओर से इस मामले में ज्यादा जानकारी नहीं दी गई है।
इजरायली हमले में हुई अहमद बहार की मौत
समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, अहमद बहार हमास का बड़ा नेता था। 7 अक्टूबर को जब हमास द्वारा इजरायल पर हजारों की तादात में रॉकेट दागे गए थे। उसके बाद से ही अहमद बहार जंग में बड़ी भूमिका निभा रहा था। हालांकि, इजरायली हमले में अहमद बहार की मौत हो गई।
इन पदों पर काम कर चुका था अहमद बहार
उल्लेखनीय है कि 74 वर्षीय अहमद बहार ने साल 2006 में फलस्तीनी संसदीय चुनाव जीतने के बाद से फलस्तीनी विधान परिषद के कार्यवाहक अध्यक्ष के रूप में कार्य किया है। इससे पहले बहार ने शूरा परिषद के प्रमुख सहित हमास के कई अन्य वरिष्ठ पदों पर भी काम किया था।
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच वर्ल्ड कप 2023 का फाइनल मैच आज नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा। वर्ल्ड कप फाइनल की सभी खबरें एक जगह पर पढ़ें। लिंक पर क्लिक करें
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।