Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Israel-Hamas War: जमींदोज घर, खून से लथपथ लोग; ठप पड़ी चिकित्सा सुविधाएं..गाजा पट्टी पर भविष्य में होगी और मौतें

    By AgencyEdited By: Nidhi Avinash
    Updated: Wed, 25 Oct 2023 03:59 PM (IST)

    इजरायल ने गाजा पट्टी पर हवाई हमले तेज कर दिए हैं जिससे आवासीय इमारतें मलबे में तब्दील हो गईं है। हवाई हमलों में जमींदोज घरों में एक साथ दर्जनों लोग मारे गए हैं। भविष्य में गाजा में मरने वालों की संख्या और भी अधिक होने का अनुमान है।

    Hero Image
    गाजा पट्टी पर भविष्य में होगी और मौतें (Image: Jagran Graphic)

    एपी, यरूशलम। Isreal-Hamas War: इजरायल-हमास युद्ध में काफी डरा देने वाली तस्वीरें सामने आ रही है। कहीं, मासूम बच्चे खून से लथपथ अपने माता-पिता के लिए रो रहे है तो कहीं, मां अपने जवान बेटे की मौत का दुख मना रही है। समाचार एजेंसी द्वारा साझा की गई ऐसी कई तस्वीरें सामने आई है जो पत्थर दिल इंसान को भी रुला देगी। छोटे-छोटे बच्चों का शव सफेद चादर से ढका हुआ है, माता-पिता अपने बच्चों के शवों को देख रो-बिलख रहे है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आज युद्ध का 19वां दिन है और अब तक दोनों पक्षों के बीच शांति बहाल नहीं हो पाई है। 7 अक्टूबर को हमास द्वारा किया गया हमला अब गाजा के लोगों पर भारी पड़ रहा है। हजारों फलिस्तीनियों की इजरायल के जवाबी हमले के बाद जान चली गई है। वहीं, हमास आतंकियों के हमलों से भी कई इजरायलियों को या तो बंधक बना लिया गया है या तो मौत के घाट उतार दिया है।

    जंग का 19वां दिन.....

    इजरायल ने गाजा पट्टी पर हवाई हमले तेज कर दिए हैं, जिससे आवासीय इमारतें मलबे में तब्दील हो गईं है। हवाई हमलों में जमींदोज घरों में एक साथ दर्जनों लोग मारे गए हैं। भविष्य में गाजा में मरने वालों की संख्या और भी अधिक होने का अनुमान है। इजरायली सेना हमास के एक-एक ठिकानों को निशाना बनाकर हवाई हमले कर रही है। ईंधन की कमी होने के कारण गाजा में चिकित्सा सुविधाएं बिल्कुल ठप पड़ चुकी है।

    दोनों तरफ से कितने लोगों ने गंवाई जान?

    हमास द्वारा संचालित स्वास्थ्य मंत्रालय ने मंगलवार को बताया कि कम से कम 5,791 फलिस्तीनी मारे गए हैं और 16,297 घायल हुए हैं। 7 अक्टूबर से अब तक हिंसा में ब्जे वाले वेस्ट बैंक में 100 से अधिक फलिस्तीनी मारे गए हैं और 1,650 घायल हुए हैं। वहीं, इजरायली अधिकारियों के अनुसार, इजरायल में 1,400 से अधिक लोग मारे गए है। इजरायल की सेना ने बुधवार को बताया कि गाजा में शेष बंधकों की संख्या 222 हो गई है। इनमें वे विदेशी भी शामिल हैं, जिन्हें घुसपैठ के दौरान हमास ने पकड़ लिया था। हालांकि, चार बंधकों को रिहा कर दिया गया है।

    अभी क्या है हाल?

    • वर्तमान में, इजरायल ने संयुक्त राष्ट्र की एक बड़ी बैठक में संघर्ष विराम के आह्वान को खारिज कर दिया है।
    • इजरायल ने हमास को पूरी तरह से खत्म करने की कसम खाई है।
    • लेबनान के हिजबुल्लाह समूह के नेता ने हमास और फलिस्तीनी इस्लामिक जिहाद के वरिष्ठ नेताओं के साथ बातचीत की।
    • बम गिरने के कारण सीमा बंद है और यहां फंसे हुए विदेशी नागरिक निकासी का इंतजार कर रहे हैं।

    हिज्बुल्लाह नेता ने वरिष्ठ हमास और इस्लामिक जिहाद अधिकारियों से की मुलाकात

    • लेबनान के हिजबुल्लाह समूह के नेता ने बुधवार को इजरायल विरोधी आतंकवादी समूहों की एक महत्वपूर्ण बैठक में भाग लिया।
    • इस बैठक में हमास और फिलिस्तीनी इस्लामिक जिहाद के वरिष्ठ लोगों के साथ बातचीत हुई।

    इजरायली हवाई हमलों ने सीरिया में सैन्य ठिकानों को बनाया निशाना

    • सीरियाई राज्य मीडिया के अनुसार, इजरायली हवाई हमलों ने बुधवार को दक्षिणी सीरिया में कई सैन्य स्थलों पर हमला किया।
    • इस हवाई हमले में आठ सैनिक मारे गए और सात अन्य घायल हो गए।
    • ग्रामीण इलाके को निशाना बनाया गया, इजराइल ने सीरिया में कई कथित हमले किए।
    • दमिश्क हवाई अड्डे पर दो और अलेप्पो के हवाई अड्डे पर तीन हमले हुए।

    यह भी पढ़े: Israel-Hamas War: कैसे जीता जाए इजरायल के खिलाफ चल रहा युद्ध, हिजबुल्लाह और हमास नेताओं के बीच हुई चर्चा

    यह भी पढ़े: Israel-Hamas War: युद्ध के बीच ईंधन क्यों जुटा रहा हमास? इजरायली सेना के दावे से और बढ़ सकती है जंग

    comedy show banner
    comedy show banner