Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Israel-Hamas War: युद्ध के बीच ईंधन क्यों जुटा रहा हमास? इजरायली सेना के दावे से और बढ़ सकती है जंग

    By AgencyEdited By: Mohd Faisal
    Updated: Wed, 25 Oct 2023 12:55 PM (IST)

    Israel-Hamas War इजरायल रक्षा बल (IDF) ने गाजा पट्टी की कुछ तस्वीरें जारी की है। IDF ने दावा किया है कि गाजा पट्टी में ईंधन टैंक मौजूद है। समाचार एजेंसी एएनआई ने इजरायल टाइम्स की रिपोर्ट का जिक्र करते हुए कहा कि हमास इस क्षेत्र में काफी मात्रा में ईंधन का भंडारण कर रहा है।

    Hero Image
    Israel-Hamas War: युद्ध के बीच ईंधन जुटा रहा हमास (फोटो एएनआई)

    एएनआई, तेल अवीव। इजरायल-हमास युद्ध के 19वें दिन भी जंग थमने का नाम नहीं ले रही है। इजरायली सेना अब हवाई हमलों के बाद जमीनी हमले के लिए अलर्ट मोड पर है। इस युद्ध के बीच इजरायल सुरक्षा बल ने बड़ा खुलासा किया है। IDF ने बताया कि हमास के पास पांच लाख लीटर से अधिक ईंधन मौजूद है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गाजा पट्टी में मौजूद है ईंधन टैंक का भंडार

    इजरायल रक्षा बल (IDF) ने गाजा पट्टी की कुछ तस्वीरें जारी की है। IDF ने दावा किया है कि गाजा पट्टी में ईंधन टैंक मौजूद है। समाचार एजेंसी एएनआई ने इजरायल टाइम्स की रिपोर्ट का जिक्र करते हुए कहा कि हमास इस क्षेत्र में काफी मात्रा में ईंधन का भंडारण कर रहा है। इजरायल रक्षा बल ने ये तस्वीरें सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर साझा की है।

    हमास ने इकट्ठा किया पांच लाख लीटर ईंधन

    IDF के प्रवक्ता अविचाई अद्राई ने एक बयान में कहा कि जो तस्वीरें शेयर की गई है, वह हमास में इकट्ठा किए गए पांच लाख लीटर से अधिक ईंधन की है। लेकिन हमास दावा है कि उसके पास अस्पतालों और बेकरी के लिए पर्याप्त ईंधन नहीं है। एक निजी चैनल ने कहा कि अगर IDF के दावे सही हैं तो ईंधन भंडार से गाजा के सभी अस्पतालों को कई दिनों तक मदद मिल सकती है।

    यह भी पढ़ें- Israel-Hamas War: UN महासचिव के बयान से भड़का इजरायल, एंटोनियो गुटेरेस से मांगा इस्तीफा; कहा- हमास का खात्मा जरूरी

    नागरिकों से ईंधन चुराता है हमास- इजरायल

    इजरायल सुरक्षा बल ने बयान में कहा कि हमास और ISIS इस ईंधन को नागरिकों से चुराता हैं और इसे सुरंगों, रॉकेट लॉन्चर और नेताओं तक पहुंचाया है। यही हमास की प्राथमिकताओं की लिस्ट है। बयान में कहा कि गाजा के निवासियों की शिकायतों के लिए इजरायल जिम्मेदार नहीं है। याह्या सिनवार, मुहम्मद दीफ और अन्य हमास-ISIS जैसे संगठनों ने गाजा को इस खाई में धकेला है।

    हमास ने अस्पताल में बिजली कटौती करने पर की निंदा

    वहीं, हमास ने उत्तरी गाजा में इंडोनेशियाई अस्पताल में बिजली कटौती किए जाने पर इजरायल की निंदा की। हमास ने इजरायल के इस कदम को मानवता के खिलाफ एक अपराध बताया। उन्होंने अरब और संयुक्त राष्ट्र से संकट के समाधान के लिए कार्रवाई करने का आह्वान किया है। बता दें कि ईंधन की कमी के कारण सोमवार रात अस्पताल में बिजली गुल हो गई थी।

    यह भी पढ़ें- Israel-Hamas War: 'मैंने 10 यहूदियों का कर दिया कत्ल', पिता को फोन कर बोला हमास आतंकी; IDF ने जारी किया ऑडियो

    comedy show banner
    comedy show banner