Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Israel Hamas War: अब तक 10569 लोगों की मौत, सीजफायर पर नहीं बन रही सहमति; PM नेतन्याहू ने खारिज की संभावनाएं

    By Jagran NewsEdited By: Prince Sharma
    Updated: Thu, 09 Nov 2023 05:30 AM (IST)

    Israel Hamas War इजरायली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने बुधवार को गाजा में युद्धविराम की संभावना को फिर से खारिज कर दिया। गाजा सूत्रों के अनुसार गाजा में तीन दिवसीय युद्धविराम के बदले में छह अमेरिकियों सहित इस्लामवादियों द्वारा रखे गए एक दर्जन बंधकों की रिहाई के लिए बातचीत चल रही थी।उन्होंने कहा कि मैं सभी प्रकार की झूठी अफवाहों पर विराम लगाना चाहता हूं

    Hero Image
    Israel Hamas War: अब तक 10569 लोगों की मौत

    एएफपी, यरूशलेम। हमास इजरायल का युद्ध पिछले कई दिनों से जारी है। इस बाबत सीजफायर को लेकर भी किसी तरह की कोई राह नहीं बन पा रही है। इसी क्रम में अस्थायी सीजफायर के लिए वार्ता की खबरों के मध्य इजरायली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने बुधवार को गाजा में युद्धविराम की संभावना को फिर से खारिज कर दिया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एएफपी एजेंसी के मुताबिक गाजा सूत्रों के अनुसार, गाजा में तीन दिवसीय युद्धविराम के बदले में छह अमेरिकियों सहित इस्लामवादियों द्वारा रखे गए एक दर्जन बंधकों की रिहाई के लिए बातचीत चल रही थी।

    मैं अफवाहों पर विराम लगाना चाहता हूं

    पीएम नेतन्याहू ने कहा कि मैं सभी प्रकार की झूठी अफवाहों पर विराम लगाना चाहता हूं जो हम सभी प्रकार से सुन रहे हैं और एक स्पष्ट बात दोहराना चाहते हूं कि हमारे बंधकों की रिहाई के बिना कोई युद्धविराम नहीं होगा।

    इससे पहले बुधवार को वार्ता के बारे में जानकारी देने वाले एक अलग सूत्र ने कहा कि कतर एक से दो दिन के युद्धविराम के बदले में 10-15 बंधकों को मुक्त कराने के लिए अमेरिका के साथ बातचीत कर मध्यस्थता पर विचार कर रहा था।

    इजरायली अधिकारियों के मुताबिक, 7 अक्टूबर को हमास के हमले के बाद गाजा में एक महीने से अधिक समय से लड़ाई जारी है, इसमें लगभग 1400 से अधिक लोग मारे गए। इनमें अधिकतर आम जन थे। वहीं 239 को बंधक बना लिए गए।

    इजरायल  की जवाबी कार्रवाई में 10,569 लोग मारे गए

    हमास द्वारा संचालित फलस्तीनी क्षेत्र में स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा है कि गाजा में, हमास को नष्ट करने के लिए इजरायल के जवाबी सैन्य अभियान में 10,569 लोग मारे गए हैं, जिनमें ज्यादातर नागरिक भी शामिल हैं।

    कतर हमास द्वारा पकड़े गए लोगों की रिहाई सुनिश्चित करने के लिए गहन कूटनीति में लगा हुआ है, हाल के हफ्तों में चार बंधकों - दो इजरायली और दो अमेरिकियों - को सौंपने के लिए बातचीत कर रहा है।

    युद्धविराम के बार-बार आह्वान के बीच, कतर ने गाजा और उसके 24 लाख निवासियों पर बढ़ती हिंसा पर अफसोस जताया है और कहा है कि इजरायली बमबारी मध्यस्थता के प्रयासों और तनाव को कम करती है।

    रविवार को पत्रकारों से बात करते हुए, कतर के प्रधानमंत्री मोहम्मद बिन अब्दुलरहमान अल-थानी ने कहा कि खाड़ी राज्य 'इजरायली कब्जे के कार्यों के कारण उत्पन्न कठिनाइयों' के बावजूद, अपनी मध्यस्थता जारी रखने के लिए दृढ़ता पूर्वक खड़ा है।

    यह भी पढ़ें- सवा लाख साल में सबसे गर्म होने की कगार पर वर्ष 2023; बाढ़, गर्मी और जंगल की आग के रूप में दिख रहा प्रभाव