Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आज से लागू होगा गाजा में युद्ध विराम, हमास ने अभी तक नहीं दी बंधकों की सूची; नेतन्याहू ने दे दिया सख्त संदेश

    By Agency Edited By: Jeet Kumar
    Updated: Sun, 19 Jan 2025 07:07 AM (IST)

    कतर के विदेश मंत्रालय ने बताया कि यह समझौता स्थानीय समयानुसार रविवार सुबह साढ़े आठ बजे से प्रभावी होगा। इससे गाजा में 15 महीनों से जारी संघर्ष के थमने का रास्ता प्रशस्त हो गया है हालांकि बेंजामिन नेतन्याहू ने कहा कि हमास ने अभी तक रिहा किए जाने वाले बंधकों की सूची नहीं दी है। जब तक बंधकों की सूची नहीं मिलेगी इजरायल समझौते पर आगे नहीं बढ़ेगा।

    Hero Image
    गाजा में 15 महीनों से जारी संघर्ष के थमने का रास्ता प्रशस्त हो गया है (फोटो- रॉयटर)

     रॉयटर, तेल अवीव। गाजा में युद्ध विराम और बंधकों की रिहाई के लिए हमास के साथ हुए समझौते को इजरायल की कैबिनेट ने छह घंटे से अधिक समय तक चली बैठक के बाद शनिवार को मंजूरी दे दी। इसी के साथ आज (रविवार) से समझौता लागू हो जाएगा। स्थानीय मीडिया के अनुसार, कैबिनेट के आठ सदस्यों ने समझौते का विरोध किया, जबकि 24 मंत्रियों ने समझौते के समर्थन किया। विरोधियों ने कहा कि यह समझौता हमास के सामने आत्मसमर्पण को दर्शाता है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हमास ने अभी तक रिहा किए जाने वाले बंधकों की सूची नहीं

    कतर के विदेश मंत्रालय ने बताया कि यह समझौता स्थानीय समयानुसार रविवार सुबह साढ़े आठ बजे से प्रभावी होगा। इससे गाजा में 15 महीनों से जारी संघर्ष के थमने का रास्ता प्रशस्त हो गया है, हालांकि बेंजामिन नेतन्याहू ने कहा कि हमास ने अभी तक रिहा किए जाने वाले बंधकों की सूची नहीं दी है। जब तक बंधकों की सूची नहीं मिलेगी इजरायल समझौते पर आगे नहीं बढ़ेगा।

    737 फलस्तीनी कैदियों की सूची प्रकाशित

    इजरायली न्याय मंत्रालय ने 737 फलस्तीनी कैदियों की सूची प्रकाशित की है, जिन्हें गाजा में हमास के साथ संघर्ष को रोकने वाले समझौते के तहत रिहा किया जाना है। इस बीच गाजा में, समझौते पर सहमति बनने के बाद से इजरायली युद्धक विमानों ने हमले जारी रखे हैं। शनिवार को इस क्षेत्र पर इजरायल ने बमबारी की। गाजा में हवाई हमले में पांच लोग मारे गए हैं।

    फलस्तीनी सिविल इमरजेंसी सर्विस ने बताया कि बुधवार को संघर्ष विराम समझौते की घोषणा होने के बाद से इजरायली बमबारी में 123 फलस्तीनी मारे गए हैं। बता दें कि सात अक्टूबर, 2023 को हमास ने इजरायल में बड़े पैमाने पर हमला किया था, जिसमें करीब 1200 लोग मारे गए थे। 250 से ज्यादा को बंधक बना लिया गया था। इसके बाद इजरायल की ओर से गाजा में चलाए गए सैन्य अभियान में अब तक 46899 लोग मारे गए।

    तीन चरणों वाला है समझौता

    अमेरिका और कतर की मध्यस्थता में हुए समझौते की घोषणा बुधवार को की गई थी। हमास ने शुक्रवार को कहा कि गाजा में युद्धविराम की राह की सारी बाधाएं हट गई हैं। हमास इस समझौते को पहले ही स्वीकार कर चुका है। युद्ध विराम का यह समझौता तीन चरणों वाला है।

    समझौते के तहत छह सप्ताह के प्रथम चरण में हमास 98 बंधकों में 33 बंधकों को रिहा करेगा। इनमें सभी महिलाएं, बच्चे और 50 वर्ष से ज्यादा आयु के लोग होंगे। जबकि इजरायल इसके बदले में अपनी जेलों से करीब दो हजार फलस्तीनियों को रिहा करेगा। इनमें अहमद बरगौटी जैसे कुछ आतंकी भी हैं। बरगौटी इजरायलियों की हत्या के लिए आजीवन कारावास की सजा काट रहा है।

    30 फलस्तीनी कैदियों को रिहा किया जाएगा

    इजरायल के न्याय मंत्रालय ने कहा कि रविवार को प्रत्येक महिला बंधक के बदले 30 फलस्तीनी कैदियों को रिहा किया जाएगा। रविवार की बंधक रिहाई के बाद, प्रमुख अमेरिकी वार्ताकार ब्रेट मैकगर्क ने कहा, समझौते में सात दिनों के बाद चार और महिला बंधकों को रिहा किया जाएगा। अगले पांच सप्ताहों में शेष 26 बंधकों को रिहा किया जाएगा। इजराइली रक्षा बलों ने शनिवार को घोषणा की कि समझौते के कार्यान्वयन की तैयारी शुरू हो गई है।

    यमन से दागी गईं दो मिसाइलें

    इजरायली सेना ने कहा कि शनिवार को यमन से हाउती विद्राहियों ने दो मिसाइलें दागीं , उन्हें रोकने से पहले तेल अवीव, यरूशलेम और इलियट में हवाई हमले के सायरन बजाए गए। वहीं पुलिस ने कहा कि तेल अवीव में फलस्तीनी ने एक व्यक्ति को चाकू मारकर घायल कर दिया।

    यह भी पढ़ें- Israel Hamas ceasfire: 'अगर मेरा बेटा बंधक न होता तो मैं...', युद्धविराम समझौते से खुश क्यों नहीं इजरायल के लोग?