Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गाजा पर कहर बनकर टूट रही इजरायली सेना, हवाई हमले में महिलाओं, बच्चों समेत 14 की मौत

    Updated: Tue, 03 Jun 2025 04:30 AM (IST)

    गाजा पट्टी पर इजरायली हमलों में तेजी आई है। हाल ही में हुए हवाई हमले में 14 लोगों की जान गई जिनमें महिलाएं और बच्चे शामिल हैं। इससे पहले खाद्यान्न के लिए जुटे फलस्तीनियों पर इजरायली सैनिकों की गोलीबारी में 31 लोग मारे गए थे। स्वास्थ्य अधिकारियों के अनुसार जाबालिया शरणार्थी शिविर में हुए हमले में कई महिलाएं और बच्चे मारे गए हैं।

    Hero Image
    गाजा में इजरायली हवाई हमला महिलाओं और बच्चों समेत 14 की मौत। (फोटो- रॉयटर्स)

    एपी, यरुशलम। इजरायल की तरफ से गाजा पट्टी में हमले जारी हैं। उसके ताजा हवाई हमले में सोमवार को महिलाओं और बच्चों समेत 14 लोग मारे गए। इससे एक दिन पहले गाजा में खाद्यान्न सामग्री के लिए जुटे फलस्तीनियों पर इजरायली सैनिकों की फायरिंग में 31 लोग मारे गए थे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    स्वास्थ्य अधिकारियों के अनुसार, उत्तरी गाजा के जाबालिया शरणार्थी शिविर में हुए हमले में मारे गए लोगों में पांच महिलाएं और सात बच्चे शामिल हैं।

    घटना पर सेना की कोई प्रतिक्रिया नहीं आई सामने

    फिलहाल इजरायली सेना की तरफ से इस पर कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है। इजरायल का कहना है कि वह केवल आतंकियों को निशाना बनाता है और नागरिकों को नुकसान पहुंचाने से बचने की कोशिश करता है।

    अक्टूबर से जारी है इजरायल गाजा के बीच संघर्ष

    उल्लेखनीय है कि सात अक्टूबर, 2023 को हमास से इजरायल में बड़े पैमाने पर हमला किया था, जिसमें करीब 1200 लोग मारे गए थे और 251 को अगवा कर लिया गया था। तभी से इजरायल ने गाजा में हमास के खिलाफ सैन्य अभियान चला रखा है। इसमें अब तक 54 हजार फलस्तीनी मारे गए हैं।

    यह भी पढ़ें: आतंकवाद से निपटने वाली UNSC की समितियों पर पाक की बुरी नजर, अध्यक्षों की नियुक्ति में डाल रहा अड़ंगा

    यह भी पढ़ें: सीरिया पर अमेरिका मेहरबान, पूर्व विदेशी लड़ाकों को सेना में शामिल करने की दी इजाजत