Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    युद्ध विराम के बाद भी नहीं रुक रहे इजरायल के हमले, हिजबुल्ला के ठिकानों को पर ताबड़तोड़ दागे रॉकेट

    By Agency Edited By: Sachin Pandey
    Updated: Sun, 01 Dec 2024 08:01 AM (IST)

    Israel Hezbollah War महीनों से जारी संघर्ष के बाद हाल ही में इजरायल और लेबनान के बीच युद्ध विराम लागू किया गया था। हालांकि युद्ध विराम के एलान के बाद भी दोनों पक्षों की ओर से इसका उल्लंघन भी होता रहा है। अब इजरायल ने हिजबुल्लाह पर नया हमला किया है और उसके चार ठिकानों को निशाना बनाया है। इजरायली फोर्स ने कहा कि उसने खतरे वाली गतिविधियां देखी।

    Hero Image
    इजरायली हमले में नष्ट हुए अपने घर के खंडहर पर खड़ा एक व्यक्ति। (Photo- Reuters)

    आईएएनएस, यरूशलेम। इजरायल-लेबनान के बीच युद्ध विराम की घोषणा के बावजूद इजरायली सेना के हमले हिजबुल्लाह पर रुक नहीं रहे हैं। ताजा हमले में इजरायल ने हिजबुल्लाह के कई ठिकानों को निशाना बनाया है।

    आईएएएनएस के अनुसार इजरायली रक्षा बल (आईडीएफ) ने एक बयान जारी कर बताया कि इजरायल-हिजबुल्लाह युद्ध विराम लागू होने के तीन दिन बाद इजरायली वायु सेना (आईएएफ) ने लेबनान में हिजबुल्लाह के चार ठिकानों पर हवाई हमले किए।

    इजरायल ने कहा- आतंकवादी गतिविधि देखी

    आईडीएफ ने कहा कि शनिवार को हमले किए गए, जब उसने लेबनान में ऐसी गतिविधियों को देखा, जो इजरायल के लिए खतरा थीं और युद्ध विराम समझौते का उल्लंघन करती थीं। एक मामले में, IAF ने दक्षिण-पश्चिमी लेबनान के तटीय शहर सिडोन में रॉकेट लांचर पर हमला किया, जब उसने हिजबुल्लाह के ठिकाने में आतंकवादी गतिविधि की पहचान की।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एक अन्य मामले में, IAF ने एक वाहन पर हमला किया, जिसे कुछ समय पहले सशस्त्र गुर्गों द्वारा आरपीजी, गोला-बारूद के बक्से और अन्य सैन्य उपकरणों से भरा हुआ देखा गया था। IAF ने हिजबुल्लाह के आतंकवादियों पर भी हमला किया, जिनकी पहचान दक्षिणी लेबनान में हिजबुल्लाह के ढांचों के पास आने वाले के रूप में की गई थी।

    आईडीएफ ने बरामद किए हथियार

    बाद में, आईडीएफ बलों ने आतंकवादियों के पास ग्रेनेड और बंदूकों सहित हथियार बरामद किए। इजरायली एयरफोर्स ने कहा कि उसने लेबनान में हिजबुल्लाह के रॉकेट निर्माण स्थल पर संचालित एक सैन्य वाहन पर खुफिया जानकारी के आधार पर हमला भी किया। बुधवार को लागू हुआ हिजबुल्लाह-इजराइल युद्ध विराम काफी हद तक कायम है। हालांकि सीमावर्ती क्षेत्रों में दोनों पक्षों द्वारा कभी-कभार उल्लंघन की खबरें आई हैं।

    गाजा में नष्ट किया मिसाइल लॉन्च साइट

    इधर, इजरायल ने गाजा में एक मिसाइल लॉन्च साइट को नष्ट किया है। इजरायली सेना के प्रवक्ता के अनुसार, इजरायल ने शनिवार देर रात गाजा के डेर अल-बलाह मानवीय क्षेत्र में दक्षिणी इजरायल को निशाना बनाने वाले मिसाइल प्रक्षेपण स्थल को नष्ट कर दिया। हमले से पहले, नागरिक हताहतों के जोखिम को कम करने के लिए सटीक हथियारों, हवाई निगरानी और अतिरिक्त खुफिया जानकारी के इस्तेमाल सहित उपाय किए गए थे।