गाजा में पत्रकारों की मौत पर इजरायल ने जताया दुख, कहा- हमारी लड़ाई सिर्फ हमास के साथ; अस्पताल पर गिरी थी दो मिसाइलें
गाजा के नासिर अस्पताल पर हुए हमले जिसमें पत्रकारों समेत कई लोग मारे गए पर इजरायल ने खेद जताया है। इजरायल के प्रधानमंत्री कार्यालय ने इस घटना पर दुख जताते हुए कहा कि वह पत्रकारों और चिकित्सा कर्मचारियों के काम को महत्व देता है। इजरायल का कहना है कि उनका युद्ध केवल हमास के साथ है और वे हमास को हराना चाहते हैं।
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। गाजा के नासिर अस्पताल पर हुए हमले में 5 पत्रकारों की मौत हो गई थी। ये हमला इजरायल की तरफ से किया गया था, जिसमें 21 लोग मारे गए थे। इनमें डॉक्टर्स और रेस्क्यू टीम के सदस्य भी शामिल थे। इस हमले की दुनियाभर में काफी आलोचना हो रही थी। अब इजरायल ने हमले के लिए खेद प्रकट किया है।
इजरायल के प्रधानमंत्री कार्यालय ने इस घटना पर गहरा दुख जताते हुए कहा है कि वह पत्रकारों, चिकित्सा कर्मचारियों और सभी नागरिकों के काम को महत्व देता है। इजरायल ने कहा है कि उसका युद्ध केवल हमास के साथ है और उसका लक्ष्य हमास को हराकर बंधकों को वापस लाना है।
इजरायल के प्रधानमंत्री कार्यालय ने किया पोस्ट
इजरायल के प्रधानमंत्री कार्यालय ने सोशल मीडिया साइट एक्स पर लिखा, 'इजरायल आज गाजा के नासिर अस्पताल में हुई दुखद दुर्घटना पर गहरा खेद व्यक्त करता है। इजरायल पत्रकारों, चिकित्सा कर्मचारियों और सभी नागरिकों के काम को महत्व देता है। सैन्य अधिकारी गहन जांच कर रहे हैं। हमारा युद्ध हमास आतंकवादियों के साथ है। हमारा उचित लक्ष्य हमास को हराना और अपने बंधकों को वापस लाना है।'
The military authorities are conducting a thorough investigation.
Our war is with Hamas terrorists. Our just goals are defeating Hamas and bringing our hostages home.
— Prime Minister of Israel (@IsraeliPM) August 25, 2025
मारे गए पत्रकारों में अल जजीरा के मोहम्मद सलामा, रॉयटर्स के कैमरामैन हुसैन अल-मसरी और उस समय एपी के लिए काम कर रही एक स्वतंत्र पत्रकार मरियम अबू दक्का शामिल थीं। बताया गया कि अस्पताल की ऊपरी मंजिल पर पहले एक मिसाइल आकर गिरी। मिसाइल से घायल लोगों को बचाने के लिए अन्य लोग वहां पहुंचे, तभी दूसरी मिसाइल से हमला हो गया।
अल जजीरा ने इस हमले की निंदा की और इसे सच्चाई को दबाने का प्रयास करार दिया। वहीं फलस्तीनी जर्नलिस्ट सिंडिकेट ने कहा है कि इस हमले का उद्देश्य पत्रकारों को आतंकित करना है। सोमवार सुबह से अब तक गाजा में हुए इजरायली हमलों में 61 लोगों की मौत हो चुकी है। 6 अगस्त से अब तक गाजा की 1000 इमारतें तबाह हो गई हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।