Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अफगानिस्तान के बामियान प्रांत में हुए हमले की IS ने ली जिम्मेदारी, 3 स्पेनिश नागरिकों की हुई थी मौत

    इस्लामिक स्टेट समूह ने मध्य अफगानिस्तान ( Attack in Afghanistan ) में विदेशियों पर हुए हमले की जिम्मेदारी ली है। इस हमले में तीन स्पेनिश नागरिक और तीन अफगान की मौत हो गई थी । गृह मंत्री के प्रवक्ता अब्दुल मतीन कानी के अनुसार शुक्रवार को बामियान प्रांत में हुए हमले में सात लोग घायल हुए थे । उन्होंने बताया कि घटनास्थल से सात संदिग्धों को गिरफ्तार किया गया है।

    By Agency Edited By: Nidhi Avinash Updated: Mon, 20 May 2024 02:48 PM (IST)
    Hero Image
    इस्लामिक स्टेट ने अफ़गानिस्तान में हमले की जिम्मेदारी ली (Image: Reuters)

    कायरो, रॉयटर्स। इस्लामिक स्टेट समूह ने मध्य अफगानिस्तान में विदेशियों पर हुए हमले की जिम्मेदारी ली है। इस हमले में तीन स्पेनिश नागरिक और तीन अफगान नागरिक की मौत हो गई थी। गृह मंत्री के प्रवक्ता अब्दुल मतीन कानी के अनुसार, शुक्रवार को बामियान प्रांत में हुए हमले मामले में सात संदिग्धों को गिरफ्तार किया गया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'जहां कहीं भी पाया जाए, निशाना बनाया जाए' 

    इस्लामिक स्टेट समूह ने रविवार देर रात अपनी आमाक समाचार एजेंसी पर बयान जारी कर कहा कि आईएस लड़ाकों ने पर्यटकों और उनके गाइडों को ले जा रही एक बस पर हमला किया था। उन्होंने कहा कि यह हमला आईएस नेताओं के उस निर्देश के जवाब में किया गया जिसमें कहा गया था कि यूरोपीय संघ के नागरिकों को जहां कहीं भी पाया जाए, निशाना बनाया जाए।'

    स्पेन के पीएम ने किया पोस्ट

    स्पेन के प्रधानमंत्री पेड्रो सांचेज ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म x पर लिखा कि वे इस खबर से अभिभूत हैं। कानी ने कहा कि सभी घायलों को इलाज के लिए काबुल ले जाया गया है और उनकी हालत स्थिर है। अफगानिस्तान में इस्लामिक स्टेट समूह का सहयोगी संगठन तालिबान का एक बड़ा प्रतिद्वंद्वी है और इसके आतंकवादियों ने पूरे देश में स्कूलों, अस्पतालों, मस्जिदों और अल्पसंख्यक शिया इलाकों पर हमला किया है।

    अगस्त 2021 में तालिबान ने अफगानिस्तान की सत्ता पर कब्जा किया। तालिबान देश में आने वाले पर्यटकों की संख्या बढ़ाने की कोशिश कर रहा है। 2021 में, 691 विदेशी पर्यटक आए; 2022 में, यह आंकड़ा बढ़कर 2,300 हो गया और पिछले साल, यह 7,000 से ऊपर चला गया था। 

    यह भी पढ़ें: 'रईसी ने इजरायल के खिलाफ हमारे लोगों का समर्थन किया' ईरान के राष्ट्रपति की मौत पर हमास ने जताया दुख

    यह भी पढ़ें: Iran President Death Live: ईरान के राष्ट्रपति इब्राहिम रईसी की हेलीकॉप्टर हादसे में मौत, सेना को मिला शव