Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'रईसी ने इजरायल के खिलाफ हमारे लोगों का समर्थन किया' ईरान के राष्ट्रपति की मौत पर हमास ने जताया दुख

    फलस्तीनी (Hamas mourns Raisi) इस्लामी समूह हमास ने सोमवार को ईरानी राष्ट्रपति इब्राहिम रईसी के निधन पर शोक व्यक्त किया। हाल ही में इजरायल के साथ हुए युद्ध के दौरान रईसी ने फलस्तीनी लोगों का समर्थन किया था। ईरान हमेशा हमास की सैन्य और आर्थिक मदद करता आया है। रविवार को दुर्घटनाग्रस्त हुए हेलीकॉप्टर का जला हुआ मलबा रात भर की खोज के बाद सोमवार को सुबह बरामद किया गया।

    By Agency Edited By: Nidhi Avinash Updated: Mon, 20 May 2024 01:23 PM (IST)
    Hero Image
    ईरान के राष्ट्रपति की मौत पर हमास ने जताया दुख (Image: Reuters)

    गाजा, रॉयटर्स। Hamas mourns Raisi: फलस्तीनी इस्लामी समूह हमास ने सोमवार को ईरानी राष्ट्रपति इब्राहिम रईसी के निधन पर शोक व्यक्त किया। हमास ने कहा कि इन नेताओं ने इजरायल के खिलाफ हमारे लोगों का समर्थन किया। हाल ही में इजरायल के साथ हुए युद्ध के दौरान रईसी ने फलस्तीनी लोगों का जमकर समर्थन किया था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सर्वोच्च नेता अयातुल्ला अली खामेनेई के करीबी रईसी की रविवार को अजरबैजान सीमा के पास पहाड़ी इलाके में एक हेलीकॉप्टर दुर्घटना में मौत हो गई। हेलीकॉप्टर का जला हुआ मलबा बर्फीले तूफान के बीच रात भर की खोज के बाद सोमवार को सुबह बरामद कर लिया गया। बता दें कि इस हेलीकॉप्टर में रईसी और विदेश मंत्री हुसैन अमीरअब्दल्लाहियन सवार थे।

    'इन नेताओं ने किया हमारा समर्थन'

    हमास ने शोक व्यक्त करते हुए कहा, 'इन नेताओं ने इजरायल के खिलाफ हमारे लोगों का समर्थन किया, फलस्तीनी  को समर्थन प्रदान किया और अल-अक्सा की लड़ाई के दौरान गाजा पट्टी में हमारे लोगों के लिए एकजुटता और समर्थन दिया। हमास ने 7 अक्टूबर को शुरू हुए इजरायल के साथ वर्तमान युद्ध का भी जिक्र किया। हमास ने एक बयान में कहा कि उन्होंने हमारे फलस्तीनी लोगों के खिलाफ इजरायली आक्रमण को रोकने के लिए महत्वपूर्ण राजनीतिक और कूटनीतिक प्रयास भी किए।'

    हमास नेताओं ने इजरायल के खिलाफ दशकों से चल रही लड़ाई में समूह को सैन्य और वित्तीय सहायता देने के लिए ईरान को बार-बार धन्यवाद भी दिया।

    यह भी पढ़ें: Mohammad Mokhber: अब कौन संभालेगा ईरान के राष्ट्रपति की जिम्मेदारी? ये नेता रेस में सबसे आगे; लेकिन फंसा 50 दिन का पेंच

    यह भी पढ़ें: Iran President Death Live: ईरान के राष्ट्रपति इब्राहिम रईसी की हेलीकॉप्टर हादसे में मौत, सेना को मिला शव