ईरानी गार्ड प्रमुख ने प्रदर्शनकारियों के खिलाफ दी सख्ती की चेतावनी, कहा- शनिवार होगा प्रदर्शन का अंतिम दिन
ईरान के शक्तिशाली सैन्य बल रिवोल्यूशनरी गार्ड के प्रमुख ने अबतक की सबसे सख्त चेतावनी जारी करते हुए कहा कि शनिवार प्रदर्शन का आखिरी दिन होगा। हालांकि चेतावनी को नजरअंदाज करते हुए ईरानियों का देश के कई स्थानों पर आंदोलन जारी रहा।
तेहरान, रायटर। ईरान के शक्तिशाली सैन्य बल रिवोल्यूशनरी गार्ड के प्रमुख ने अबतक की सबसे सख्त चेतावनी जारी करते हुए कहा कि शनिवार प्रदर्शन का आखिरी दिन होगा। यह संकेत है कि आने वाले दिनों में ईरानी बल प्रदर्शनकारियों के खिलाफ और सख्ती बरतेगा। हालांकि, चेतावनी को नजरअंदाज करते हुए ईरानियों का देश के कई स्थानों पर आंदोलन जारी रहा।
नहीं थम रहा आंदोलन
पिछले महीने 22 वर्षीय महसा अमीनी की पुलिस हिरासत में मौत के बाद हिजाब समेत अन्य प्रतिबंधों के खिलाफ ईरान में शुरू हुआ आंदोलन थमने का नाम नहीं ले रहा है। वर्ष 1979 की क्रांति के बाद से अबतक के सबसे भीषण आंदोलन ने ईरानी सरकार की नींद उड़ा दी है। ईरानी गार्ड कमांडर हुसैनी सलामी ने कहा, 'आज आंदोलन का आंतिम दिन होगा। गलियों में न निकलें।' ईरान सरकार का आरोप है कि इस आंदोलन को अमेरिका व इजरायल हवा दे रहे हैं।
छात्र-छत्राओं पर दागीं गोलियां
ईरानी गार्ड की सख्त चेतावनी के बावजूद देश के कई हिस्सों में प्रदर्शन जारी रहा। मानवाधिकार समूह हेंगाव ने साक्वेज शहर के बालिका स्कूल की छात्राओं को सुरक्षा बलों द्वारा गोली मारे जाने की सूचना दी है। एक अन्य इंटरनेट मीडिया पोस्ट में संगठन ने कुर्दिश प्रांत की राजधानी सानंदाज में एक मेडिकल कालेज के छात्रों पर गोलीबारी की जानकारी दी।
लगभग 250 प्रदर्शनकारियों की मौत
उन्होंने बताया कि गोलीबारी में कई छात्र घायल हुए हैं। एक को सिर में गोली लगी है। मानवाधिकार संगठन का दावा है कि अबतक कम से कम 250 प्रदर्शनकारी मारे जा चुके हैं और हजारों घायल हुए हैं। इंटरनेट मीडिया पर जारी एक वीडियो फुटेज में लोग सुप्रीम लीडर आयतुल्ला अली खामनेई व बासिज मिलिताई की मौत की मांग करते देखे-सुने जा सकते हैं।
धार्मिक स्थल पर हमला करने वाले की मौत
ईरानी मीडिया ने बताया कि पिछले हफ्ते शियाओं के धार्मिक स्थल शाह चिराग पर हमला करने वाले की मौत हो चुकी है। उसे शिराज शहर के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया था। उसका ब्योरा सार्वजनिक नहीं किया गया है। दक्षिणी ईरान के धार्मिक स्थल पर हुई गोलीबारी में 15 लोग मारे गए थे। इसकी जिम्मेदारी आतंकी संगठन इस्लामिक स्टेट ने ली थी।
ईरान में प्रदर्शन का मुद्दा संयुक्त राष्ट्र में उठाएगा अमेरिका
अमेरिका बुधवार को होने वाली संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद की अनौपचारिक बैठक के दौरान ईरान में हो रहे प्रदर्शनों का मुद्दा उठाएगा। अमेरिका व अल्बानिया ने संयुक्त रूप से यह बैठक बुलाई है। बैठक को ईरान की नोबेल शांति पुरस्कार विजेता शिरीन एबादी व ईरानवंशी अभिनेत्री सह एक्टिविस्ट नाजनिन बोनियादी संबोधित करेंगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।