ईरान के सुप्रीम लीडर खामेनेई ने बनाई अपने उत्तराधिकारियों की लिस्ट, बेटे का नाम नहीं है शामिल
ईरान के सुप्रीम लीडर अली खामेनाई ने तीन लोगों को अपने उत्तराधिकारी के तौर पर चुना है। कहा जा रहा है कि इन तीन लोगों में अली खामेनेई का बेटा मोजतबा शामिल नहीं है। खामेनेई अपनी मिलिट्री की पोस्ट को भी तत्काल प्रभाव से भर रहे हैं। बता दें कि इजरायल के हमलों के बीच खामेनेई बंकर में छिपे हुए हैं।
इजरायल चुन-चुनकर ईरान की मिलिट्री लीडरशिप को टारगेट कर रहा है (फोटो: रॉयटर्स)
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। ईरान के सुप्रीम लीडर अली खामेनाई ने अपना उत्तराधिकारी चुन लिया है। द न्यूयॉर्क टाइम्स की एक रिपोर्ट में यह दावा किया गया है। इसके मुताबिक, अली खामेनेई ने अपने उत्तराधिकारी के लिए तीन लोगों का नाम बढ़ाया गया है।
रिपोर्ट में ये भी कहा जा रहा है कि इन तीन लोगों में अली खामेनेई का बेटा मोजतबा शामिल नहीं है। इजरायल के हमलों के बीच खामेनेई बंकर में छिपे हुए हैं। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कुछ दिन पहले कहा था कि उन्हें पता है कि खामेनेई कहां छिपे हुए हैं, लेकिन वह अभी नहीं मारेंगे।
मिलिट्री पोस्ट भी भरी जा रही
वहीं इजरायल चुन-चुनकर ईरान की मिलिट्री लीडरशिप को टारगेट कर रहा है। हालिया संघर्ष शुरू होने के बाद से इजरायल ने कई टॉप कमांडर जिसमें सीडीएस भी शामिल हैं, उन्हें मार गिराया था। इसके बाद से ही खामेनेई अपनी मिलिट्री की पोस्ट को भी तत्काल प्रभाव से भर रहे हैं।
80 के दशक में इराक के साथ हुए वॉर के बाद यह पहला ऐसा मौका है, जब ईरान को इतनी बड़ी मिलिट्री क्षति उठानी पड़ी हो। इजरायल ने हालिया संघर्ष में ईरान को जितना नुकसान पहुंचाया है, उतना सद्दाम हुसैन 8 साल तक चले युद्ध में भी नहीं पहुंचा पाए थे।
अब तक माना जा रहा था कि खामेनेई का बेटा ही उनका उत्तराधिकारी होगा। लेकिन तीन नए नामों के सामने आने के बाद इन अटकलों पर विराम लग गया है। हालांकि ये तीन लोग कौन हैं, इनके नाम सार्वजनिक नहीं किए गए हैं। सुरक्षा कारणों से ऐसा किए जाने की संभावना है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।