Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Iran-Israel Conflict: ईरान ने इराक पर दागी कई बैलिस्टिक मिसाइल, मोसाद के मुख्यालय को बनाया निशाना; चार की मौत

    By Agency Edited By: Mohd Faisal
    Updated: Tue, 16 Jan 2024 08:32 AM (IST)

    Iran-Israel Conflict ईरान ने सोमवार देर रात उत्तरी इराक और सीरिया में कई ठिकानों पर हमले किए हैं। ईरान ने कहा कि उसने अर्बिल में जासूसों के मुख्यालय और ईरानी विरोधी आतंकवादी समूहों के ठिकानों को निशाना बनाया है। कुर्दिस्तान सरकार की सुरक्षा परिषद ने एक बयान में कहा कि ईरान के हमलों में चार नागरिक मारे गए और छह लोग घायल हो गए हैं।

    Hero Image
    Iran-Israel Conflict: ईरान ने इराक पर दागी कई बैलिस्टिक मिसाइल, मोसाद के मुख्यालय को बनाया निशाना (फोटो एपी)

    एपी, अर्बिल (इराक)। ईरान ने सोमवार देर रात उत्तरी इराक और सीरिया में कई ठिकानों पर हमले किए हैं। ईरान ने कहा कि उसने अर्बिल में जासूसों के मुख्यालय और ईरानी विरोधी आतंकवादी समूहों के ठिकानों को निशाना बनाया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हमले में मारे गए चार लोग

    कुर्दिस्तान सरकार की सुरक्षा परिषद ने एक बयान में कहा कि ईरान के हमलों में चार नागरिक मारे गए और छह लोग घायल हो गए हैं। ये मिसाइलें अमेरिकी वाणिज्य दूतावास के पास गिरी थी। एक अमेरिकी रक्षा अधिकारी ने कहा कि इन हमलों में कोई भी अमेरिकी सुविधा प्रभावित नहीं हुई।

    ईरान के हमले में तबाह हुए कई ठिकानें

    ईरान के रिवोल्यूशनरी गार्ड्स ने एक बयान में कहा कि उसने सीरिया में इस्लामिक स्टेट के ठिकानों पर कई बैलिस्टिक मिसाइलों से हमला किया है। इस हमले में कई ठिकानें पूरी तरह से तबाह हो गए हैं। एक अन्य बयान में दावा किया गया कि उन्होंने इराक के कुर्द क्षेत्र में स्थित इजरायली खुफिया एजेंसी मोसाद के मुख्यालय पर भी हमला किया है।

    अर्बिल में दागी गई कई बैलिस्टिक मिसाइलें

    एक इराकी अधिकारी ने बताया कि अर्बिल में कई बैलिस्टिक मिसाइलें दागी गई है। ईरान समर्थित इराकी मिलिशिया के एक अधिकारी ने कहा कि 10 मिसाइलें अमेरिकी वाणिज्य दूतावास के पास के इलाके में गिरी हैं। उन्होंने कहा कि ये मिसाइलें ईरान के रिवोल्यूशनरी गार्ड्स द्वारा लॉन्च की गई थी।

    अमेरिका ने की हमले की निंदा

    वहीं, अमेरिका ने सोमवार को ईरान के हमलों की निंदा की। अमेरिकी विदेश विभाग ने कहा कि इराक के उत्तरी शहर अर्बिल के पास ईरान ने हमले किए। हम ईरान के मिसाइल हमलों की निंदा करते हैं। अमेरिका इराक और कुर्दिस्तान सरकार का समर्थन करते हैं।

    यह भी पढ़ें- Red Sea Attack: अमेरिकी जहाज पर हूती विद्रोहियों ने बैलिस्टिक मिसाइल से किया हमला, यूएस सेंट्रल कमांड ने दी जानकारी

    दो आत्मघाती विस्फोटों में गई थी 84 लोगों की जान

    इस्लामिक स्टेट ग्रुप ने इस महीने की शुरुआत में ईरानी जनरल की स्मृति में आयोजित किए गए कार्यक्रम के दौरान हुए दो आत्मघाती विस्फोटों की जिम्मेदारी ली थी। बता दें कि रिवोल्यूशनरी गार्ड जनरल कासिम सुलेमानी के सम्मान में इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया था, जिसमें 84 लोग मारे गए थे और 284 अन्य घायल हो गए थे।

    यह भी पढ़ें- Iran: ईरान ने सीरिया में दागी मिसाइल, कई आतंकवादी ठिकानों को बनाया निशाना; कुछ दिन पहले आतंकियों ने किया था हमला