Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Iran: ईरान ने सीरिया में दागी मिसाइल, कई आतंकवादी ठिकानों को बनाया निशाना; कुछ दिन पहले आतंकियों ने किया था हमला

    By Jagran News Edited By: Jeet Kumar
    Updated: Tue, 16 Jan 2024 06:59 AM (IST)

    ईरान के रिवोल्यूशनरी गार्ड्स (आईआरजीसी) ने इराक के सीरिया में कुर्दिस्तान क्षेत्र में कई आतंकवादी ठिकानों पर मिसाइल हमले किए हैं। आधिकारिक आईआरएनए समाचार एजेंसी ने मंगलवार को कहा कि इस्लामिक रिवोल्यूशनरी गार्ड कॉर्प्स ने इराक के कुर्दिस्तान क्षेत्र की राजधानी अर्बिल में एक जासूसी मुख्यालय और ईरानी विरोधी आतंकवादी समूहों के ठिकाने को नष्ट कर दिया। इससे पहले कई आतंकी घटना हो चुकी हैं।

    Hero Image
    ईरान ने सीरिया में दागी मिसाइल, कई आतंकवादी ठिकानों को बनाया निशाना

    एएफपी, तेहरान। ईरान के रिवोल्यूशनरी गार्ड्स (आईआरजीसी) ने इराक के सीरिया में कुर्दिस्तान क्षेत्र में कई आतंकवादी ठिकानों पर मिसाइल हमले किए हैं। आधिकारिक आईआरएनए समाचार एजेंसी ने मंगलवार को कहा कि इस्लामिक रिवोल्यूशनरी गार्ड कॉर्प्स ने इराक के कुर्दिस्तान क्षेत्र की राजधानी अर्बिल में एक जासूसी मुख्यालय और ईरानी विरोधी आतंकवादी समूहों के ठिकाने को नष्ट कर दिया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बता दें कि तीन जनवरी को, आत्मघाती हमलावरों ने दक्षिणी शहर करमान में आईआरजीसी जनरल कासिम सोलेमानी की कब्र के पास एकत्र भीड़ पर हमला किया था, हमले में लगभग 90 लोग मारे गए और कई घायल हो गए थे और जिसकी बाद में इस्लामिक स्टेट समूह ने जिम्मेदारी ली थी। ईरान के खुफिया मंत्रालय ने कहा कि आत्मघाती हमलावरों में से एक ताजिक नागरिक था, जबकि दूसरे की पहचान अभी तक नहीं हो पाई है।