Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Israel-Iran Conflict: 'हमले को आए ड्रोन खिलौने जैसे...', ईरान ने इजरायल का उड़ाया मजाक! इस मामले की कर रहा जांच

    By Agency Edited By: Sonu Gupta
    Updated: Sat, 20 Apr 2024 11:45 PM (IST)

    इजरायली हमले के दूसरे दिन ईरान में शांति रही। ईरान के विदेश मंत्री हुसैन आमिर अब्दुल्लाहियान ने कहा है कि शुक्रवार के हमले की जांच कराई जा रही है यह इजरायली हमला था या किसी अन्य का। उन्होंने कहा कि ईरान पर हमले के लिए आए ड्रोन खिलौनों की तरह थे जिनसे हमारे बच्चे खेलते हैं। इससे यह भी लगता है कि यह इजरायल के भेजे हुए नहीं थे।

    Hero Image
    ईरान ने इजरायली हमले की शुरू की जांच। फाइल फोटो।

    रायटर, तेहरान। इजरायली हमले के दूसरे दिन ईरान में शांति रही। ईरान के विदेश मंत्री हुसैन आमिर अब्दुल्लाहियान ने कहा है कि शुक्रवार के हमले की जांच कराई जा रही है, यह इजरायली हमला था या किसी अन्य का। उन्होंने कहा कि ईरान पर हमले के लिए आए ड्रोन खिलौनों की तरह थे, जिनसे हमारे बच्चे खेलते हैं। इससे यह भी लगता है कि यह इजरायल के भेजे हुए नहीं थे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    न्यूयॉर्क पहुंचे विदेश मंत्री हुसैन

    ईरान ने शुक्रवार को भी इस्फहान शहर के आकाश में पहुंचे ड्रोन को इजरायली ड्रोन नहीं बताया था। इस बीच, अब्दुल्लाहियान संयुक्त राष्ट्र के कार्यक्रम में भाग लेने के लिए न्यूयॉर्क पहुंच गए हैं। 14 अप्रैल के ईरानी मिसाइल हमले में इजरायल के नेताविम वायुसेना अड्डे को नुकसान हुआ है।

    समाचार एजेंसी एपी को प्राप्त सेटेलाइट इमेज से पता चलता है कि वायुसेना अड्डे का टैक्सीवे प्रभावित हुआ है। यह वह रास्ता होता है जिससे पायलट, सैनिकों और भारी हथियारों को विमान तक पहुंचाया जाता है।

    कालसू सैन्य ठिकाने पर विस्फोट में एक लड़ाके की मौत

    एपी के अनुसार इराक के अधिकारियों ने ईरान समर्थित सशस्त्र संगठन पोपुलर मोबिलाइजेशन फोर्स के ठिकाने पर हुए विस्फोट की जांच शुरू कर दी है। शनिवार को कालसू सैन्य ठिकाने पर हुए विस्फोट में एक लड़ाके की जान गई है। इस विस्फोट के लिए अमेरिकी सेना पर आरोप लगा लेकिन अमेरिकी सेना की मध्य कमान ने इराकी मिलीशिया पर हमले में अपना हाथ होने से इनकार किया है।  

    यह भी पढ़ेंः CJI DY Chandrachud: 'जब मैं वोट देता हूं तो...', लोकसभा चुनाव के बीच प्रधान न्यायाधीश ने लोगों से की वोट देने की आपील

    यह भी पढ़ेंः Lok Sabha Election: 'कांग्रेस ने डिजिटल भुगतान का उड़ाया मजाक', बेंगलुरु में इंडी गठबंधन पर जमकर बरसे PM Modi