Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इजरायल और ईरान में फिर बढ़ी तनातनी, मिसाइल अटैक में ईरानी परमाणु वैज्ञानिक की मौत

    Iran Israel Conflict: ईरान और इजरायल के बीच 12 दिनों के तनाव के बाद सीजफायर पर बात चल रही है। इसी बीच, इजरायली हवाई हमले में ईरानी परमाणु वैज्ञानिक मोहम्मद रजा सेद्दिगी सबेर की मौत हो गई, जिनके बेटे की भी पहले तेहरान में इजरायली हमले में मौत हुई थी। तनाव 13 जून से जारी है, जिसमें अमेरिका ने भी ईरान के परमाणु ठिकानों पर बमबारी की। जवाब में, ईरान ने कतर में अमेरिकी सैन्य अड्डे पर 'ऑपरेशन हेराल्ड ऑफ विक्ट्री' के तहत मिसाइलें दागीं।

    By Digital Desk Edited By: Sakshi Pandey Updated: Tue, 24 Jun 2025 04:08 PM (IST)
    Hero Image

    इजरायली एअर स्ट्राइक में ईरान के परमाणु वैज्ञानिक की मौत। फोटो- सोशल मीडिया

    डिजिटल डेस्क, तेहरान। ईरान और इजरायल के बीच 12 दिनों के तनाव के बाद सीजफायर पर बात चल रही है। हालांकि इसी बीच ईरान से एक बड़ी खबर निकलकर सामने आ रही है। ईरानी मीडिया के अनुसार, इजरायली एअर स्ट्राइक में परमाणु वैज्ञानिक मोहम्मद रजा सेद्दिगी सबेर (Mohammad Reza Seddighi Saber) की भी मौत हो गई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ईरान के एक स्टेट टेलीविजन ने मंगलवार को एक रिपोर्ट में दावा किया है कि इजरायली हमले में ईरान के परमाणु वैज्ञानिक की मौत हो गई। मोहम्मद रजा उत्तरी ईरान के अस्तानेह-ये अशरफियेह स्थित अपने माता-पिता के घर गए थे। इसी दौरान इजरायल ने आसमान से मिसाइलें बरसाईं और मोहम्मद रजा की जान चली गई।

    यह भी पढ़ें- अमेरिकी B2 Stealth Bomber विमान कितना खतरनाक? इसके बंकर बस्टर बम ने निकाला ईरान का दम

    तेहरान में हुई थी बेटे की मौत

    बता दें कि मोहम्मद रजा पर अमेरिका ने प्रतिबंध लगाया था। कुछ दिन पहले तेहरान पर हुए इजरायली हमले में मोहम्मद रजा के 17 साल के बेटे की मौत हो गई थी। वहीं, अब मोहम्मद रजा भी इजरायली हमले का शिकार हो गए हैं।

     

    13 जून से जारी है तनाव

    बता दें कि 13 जून की रात से ही इजरायल और ईरान एक-दूसरे पर ताबड़तोड़ हमले कर रहे हैं। रविवार को अमेरिका ने भी ईरान के तीन परमाणु ठिकानों पर बमबारी की थी। इस हमले के बाद मिडिल-ईस्ट के हालात खराब होने लगे थे।

    ईरान ने अमेरिकी सैन्य अड्डे पर किया हमला

    बीती शाम ईरान ने कतर में स्थित अमेरिका के सबसे बड़े सैन्य अड्डे पर हमला करके सभी को हैरान कर दिया। ईरान ने इस मिशन को ऑपरेशन 'हेराल्ड ऑफ विक्ट्री' का नाम दिया है। इस ऑपरेशन के तहत कतर के अल-उदेद एअरबेस पर ईरान ने 6 मिसाइलें दागीं।

    ईरानी सेना ने कैसे दिया ऑपरेशन को अंजाम?

    ईरान के इस्लामिक रिवोल्युशन गार्ड्स कॉर्प्स (IRGC) ने पहले "या अबा अब्दिल्लाह अल-हुसैन" का नारा लगाया और फिर अल-उदेद पर मिसाइलें दाग दीं। इस ऑपरेशन की कमान ईरान के सर्वोच्च राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद और खतम अल-अन्बिया केंद्रीय मुख्यालय (PBUH) ने संभाली थी।

    यह भी पढ़ें- ऑपरेशन हेराल्ड ऑफ विक्ट्री क्‍या है, ईरान ने कैसे कतर में US मिलिट्री बेस को किया तबाह?