Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इजरायली हमले से ईरान में 865 लोगों की मौत, खामेनेई की सेना ने भी तेल अवीव समेत कई शहरों में की भीषण बमबारी; पढ़ें अपडेट

    ईरान और इजरायल के तनाव को 10 दिन पूरे हो चुके हैं। यह संघर्ष थमने का नाम नहीं ले रहा है। बीती रात अमेरिका ने भी ईरान पर हमला कर दिया। वहीं, अब ईरान ने भी इजरायल के कई शहरों पर भयंकर बमबारी की है। ईरान ने तेल अवीव समेत आसपास के शहरों पर मिसाइलें बरसाईं हैं।

    By Sakshi Pandey Edited By: Sakshi Pandey Updated: Sun, 22 Jun 2025 11:10 AM (IST)
    Hero Image

    ईरान और इजरायल के तनाव पर ताजा अपडेट। फाइल फोटो

    डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। 13 जून को ईरान पर इजरायली हमले के बाद से ही मिडिल ईस्ट में युद्ध के हालात बने हुए हैं। इस हमले में कई लोगों की जान जा चुकी है और हजारों लोग घायल है। ईरान और इजरायल के संघर्ष में अब अमेरिका की भी एंट्री हो गई है। अमेरिका के हमले के बाद ईरान ने भी इजरायल की राजधानी तेल अवीव समेत कई शहरों पर भारी बमबारी कर दी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    समाचार एजेंसी पीटीआई के अनुसार, इजरायली हमले में अब तक ईरान के 865 लोगों की मौत हो गई है और 3,396 से ज्यादा लोग घायल हैं। वहीं, अब ईरान ने तेल अवीव समेत इजरायल की 10 से ज्यादा जगहों को निशाना बनाया है।

    ईरान ने इजरायल पर दागी मिसाइलें

    अमेरिकी हमले के बाद ईरान ने इजरायल पर मिसाइल दागना शुरू कर दिया है। आज सुबह ईरान ने इजरायल की राजधानी तेल अवीव समेत आसपास की 10 जगहों को निशाना बनाया। ईरान की एक बैलिस्टिक मिसाइल इजरायल के हाइफा शहर में गिरी, जहां एअर सायरन भी नहीं बजा। टाइम्स ऑफ इजरायल की रिपोर्ट के अनुसार ईरान के इस हमले में कुल 11 लोग घायल हुए हैं।

    अमेरिका ने भी ईरान पर बरसाईं मिसाइलें

    मिडिल ईस्ट के इस संघर्ष में अमेरिकी सेना ने भी हस्तक्षेप करना शुरू कर दिया है। बीती रात अमेरिका ने ईरान के तीन परमाणु ठिकानों फोर्डो, नतांज और इफ्तहान पर मिसाइलें गिराईं। ईरान ने भी अमेरिकी हमलों की पुष्टि करते हुए इसे अंतरराष्ट्रीय कानून का उल्लंघन करार दिया है।

    हूती विद्रोहियों ने दी वॉर्निंग

    ईरान के हूती विद्रोहियों ने अमेरिका को दो टूक शब्दों में चेतावनी दी है। हूती सेना के प्रवक्ता यह्या सारेया का कहना है कि अगर अमेरिका ने ईरान पर हमला किया तो वो लाल सागर में तैनात अमेरिकी जहाजों को निशाना बनाएंगे।

    यह भी पढ़ें- ईरान-इजरायल युद्ध के बीच हूती विद्रोहियों की अमेरिका को चेतावनी, कहा- अगर ईरान पर हमला किया तो...

    इजरायल बोला- 'शक्ति से शांति आएगी'

    इजरायल के प्रधानंमत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने अमेरिका के हमले की जमकर सराहना की है। नेतन्याहू का कहना है कि विश्व में शांति स्थापित करने के लिए शक्ति का इस्तेमाल करना बेहद जरूरी है। ताकत के बल पर ही शांति हासिल की जा सकती है। ईरान पर हमले का अमेरिका का फैसला एक साहसिक कदम था।

    ट्रंप ने ईरान को दी चेतावनी

    ईरान पर हमले के बाद अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भी राष्ट्र को संबोधित करते हुए शांति की गुहार लगाई है। ट्रंप के अनुसार, अगर ईरान में शांति स्थापित नहीं हुई तो विनाश होगा। अमेरिका भविष्य में ईरान पर और भी बड़े हमले कर सकता है। ट्रंप ने ईरान को सीजफायर पर बात शुरू करने के लिए 2 हफ्ते का समय दिया है।

     

    ईरान और इजरायल तनाव

    बता दें कि 13 जून की रात को इजरायल ने ईरान में तबाही मचाई थी। इस दौरान ईरान के परमाणु और मिसाइल ठिकानों पर हमला हुआ। वहीं, ईरान के सैन्य कमांडरों और परमाणु वैज्ञानिक भी हमले में मारे गए। ईरान ने भी पलटवार करते हुए इजरायल पर मिसाइलें दागना शुरू कर दिया था। ईरान ने भी इजरायल की राजधानी तेल अवीव और यरुशलम को निशाना बनाया था।

    यह भी पढ़ें- 'ईरान में शांति होगी या फिर विनाश...', परमाणु ठिकानों पर अमेरिकी अटैक के बाद ट्रंप का देश को संबोधन; बताई हमले की वजह