Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ईरान-इजरायल युद्ध के बीच हूती विद्रोहियों की अमेरिका को चेतावनी, कहा- अगर ईरान पर हमला किया तो...

    Updated: Sun, 22 Jun 2025 07:50 AM (IST)

    ईरान और इजरायल के तनाव के बीच यमन के हूती विद्रोहियों ने अमेरिका को चेतावनी दी है। हूती ग्रुप का कहना है कि अगर अमेरिका इस तनाव में ईरान के खिलाफ उतरा तो हूती विद्रोही लाल सागर में तैनात अमेरिकी जहाजों को निशाना बनाएंगे।

    Hero Image

    आईएएनएस, सना। ईरान और इजरायल के बीच तनाव लगातार बढ़ता जा रहा है। इसी बीच यमन के हूती विद्रोहियों ने अमेरिका को कड़ी चेतावनी दे डाली है। हूती ग्रुप का कहना है कि अगर अमेरिका ने ईरान के खिलाफ इजरायल का साथ दिया, तो वो लाल सागर में तैनात अमेरिकी जहाजों को निशाना बनाएंगे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हूती सेना के प्रवक्ता यह्या सारेया ने एक टीवी चैनल को दिए इंटरव्यू में ईरान का साथ खड़े रहने का ऐलान किया है। यह्या ने दो टूक शब्दों में कहा है कि अगर अमेरिका भी ईरान पर हमला करेगा तो हम अमेरिकी सेना के जहाजों को नुकसान पहुंचाएंगे।

    यह्या सारेया के अनुसार,

    हम ईरान के साथ खड़े हैं। हम अमेरिका को उसके नापाक मनसूबों में कामयाब नहीं होने देंगे।

    अमेरिका ने ईरान पर किया हमला

    वहीं, अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने ईरान को सीजफायर पर बातचीत शुरू करने के लिए 2 हफ्ते का समय दिया है। बीती रात अमेरिकी सेना ने ईरान के तीन बड़े परमाणु ठिकानों पर हमला किया। इस लिस्ट में फोर्डो, नतांज और इस्फहान परमाणु साइट्स का नाम शामिल है।

    ट्रंप ने ईरान को दी चेतावनी

    ट्रंप ने दो टूक शब्दों में ईरान को चेतावनी दी है कि अगर देश में शांति स्थापित नहीं हुई तो ईरान को आगे और भी बड़े हमलों के लिए तैयार रहना होगा। हालांकि ईरान ने भी इस हमले को अंतरराष्ट्रीय कानून का उल्लंघन बताते हुए परमाणु कार्यक्रम जारी रखने की बात कही है।

     यह भी पढ़ें- 'ईरान में शांति होगी या फिर विनाश...', परमाणु ठिकानों पर अमेरिकी अटैक के बाद ट्रंप का देश को संबोधन; बताई हमले की वजह