कतर ने फिर खोला अपना एअरस्पेस, ईरान के हमले के बाद किया था बंद; इंडिगो ने जारी की एडवाइजरी
Iran-Israel Ceasefire: मिडिल-ईस्ट में 12 दिनों के तनाव के बाद ईरान और इजरायल ने सीजफायर पर सहमति जताई है, जिसकी घोषणा अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने की। इस शांति बहाली के बाद कतर ने अपना एअर स्पेस फिर से खोल दिया है और इंडिगो जैसी एयरलाइंस भी मध्य-पूर्व के लिए उड़ानें फिर से शुरू करने पर विचार कर रही हैं।

ईरान-इजरायल के बीच सीजफायर की खबरों के बाद इंडिगो ने जारी की ट्रैवल एडवाइजरी। फाइल फोटो
रायटर्स, नई दिल्ली। 12 दिनों के तनाव के बाद मिडिल-ईस्ट (Middle East Ceasefire) में शांति बहाल हो गई है। ईरान और इजरायल ने हमले रोकने का फैसला किया है। दोनों देश सीजफायर के लिए मान गए हैं, यह घोषणा खुद अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने की है। इसी कड़ी में कतर ने अपना एअर स्पेस खोलने का ऐलान कर दिया है।
ईरान और इजरायल के बीच बढ़ते तनाव के बाद कतर ने अपना एअर स्पेस बंद कर दिया था। वहीं, अब कतर के नागरिक उड्डयन प्राधिकरण ने फिर से अपना एअर स्पेस खोलने की घोषणा की है।
ईरानी हमले के बाद किया था बंद
बता दें कि रविवार को ईरान पर अमेरिकी हमले के बाद ईरान ने भी कतर में स्थित अमेरिका के एअरबेस पर मिसाइल दागी थी। हालांकि इस हमले में किसी के हताहत होने की खबर सामने नहीं आई। मगर, एहतियात बरतते हुए कतर ने अपना एअर स्पेस बंद कर दिया था, जो जल्द ही दोबारा खुलने वाला है।
इंडिगो ने जारी की ट्रैवल एडवाइजरी
मिडिल-ईस्ट से सीजफायर की खबर आते ही इंडिगो ने भी ट्रैवल एडवाइजरी जारी कर है। ईरान और इजरायल के बीच संघर्ष खत्म होने के बाद मध्य-पूर्व में ज्यादातर हवाई अड्डे खोले जाएंगे। हालांकि, परिस्थित को परखने के बाद ही इस रूट पर इंडिगो के विमान उड़ान भरेंगे।
इंडिगो ने अपनी ट्रैवल एडवाइजरी में कहा-
मिडिल-ईस्ट में एअरपोर्ट धीरे-धीरे खुलने लगे हैं। हम इस रूट पर फिर से फ्लाइट्स शेड्यूल करने का विचार कर रहे हैं। हमने परिस्थिति पर बारीकी से नजर बना रखी है। यात्रियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के बाद ही इस रूट पर विमानों की आवाजाही शुरू होगी। आगे के अपडेट के लिए हमारे मोबाइल ऐप या वेबसाइट से जुड़े रहें।
IndiGo issues travel advisory in wake of the situation in Middle East.
— ANI (@ANI) June 24, 2025
In view of the evolving situation in the Middle East, our flight operations to and from Dubai, Doha, Bahrain, Dammam, Abu Dhabi, Kuwait, Madinah, Fujairah, Jeddah, Muscat, Sharjah, Riyadh, Ras AI-Khaimah and… pic.twitter.com/b9BUbnG8mx
ट्रंप ने किया सीजफायर का ऐलान
बता दें कि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करते हुए कहा, "मुबारक हो, ईरान और इजरायल ने सीजफायर के लिए हामी भर दी है। 6 घंटे के भीतर दोनों देशों में सीजफायर की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी। पहले दोनों देशों में 6 घंटे का सीजफायर होगा, इसके बाद 12 घंटे का युद्धविराम किया जाएगा। अगर इस दौरान दोनों देशों ने एक-दूसरे पर हमला नहीं किया तो 24 घंटे बाद औपचारिक तौर पर युद्ध खत्म माना जाएगा।"
"CONGRATULATIONS TO EVERYONE! It has been fully agreed by and between Israel and Iran that there will be a Complete and Total CEASEFIRE..." –President Donald J. Trump pic.twitter.com/hLTBT34KnG
— The White House (@WhiteHouse) June 23, 2025
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।