'12 दिनों का युद्ध खत्म...', ईरान-इजरायल के बीच सीजफायर, ट्रंप ने कर दिया बड़ा एलान
ईरान और इजरायल के बीच 12 दिनों से चल रहा युद्ध समाप्त होने वाला है, क्योंकि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने दोनों देशों के बीच पूर्ण युद्धविराम की घोषणा की है। ट्रंप के अनुसार, ईरान और इजरायल मध्य पूर्व में शांति बहाल करने पर सहमत हो गए हैं।
ईरान और इजरायल के बीच हुआ सीजफायर (फाइल फोटो)
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। पिछले 12 दिनों से ईरान और इजरायल के बीच जारी जंग अब समाप्त होने पर है और अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने एलान किया है कि दोनों देशों के बीच पूर्ण सीजफायर की सहमती बन गई है। ट्रंप ने बताया कि ईरान और इजरायल मिडिल-ईस्ट में शांति बहाल करने के लिए राजी हो गए हैं।
ट्रंप ने सोश मीडिया प्लेटफॉर्म ट्रुथ सोशल पर पोस्ट कर लिखा, "बधाई हो सभी को!ईरान और इजरायल ने सीजफायर पर सहमति बना ली है। सीजफायर 6 घंटे के भीतर शुरू होगा और ईरान को पहले इसे पालन करना होगा। जैसे ही ईरान सीजफायर का पालन करेगा, अगले 12 घंटे में इजरायल भी इसमें शामिल हो जाएगा। 24 घंटे बाद औपचारिक तौर पर युद्ध को समाप्त माना जाएगा।"
ट्रंप ने दोनों देशों की तारीफ की
इसके साथ ही अमेरिकी राष्ट्रपति ने ईरान और इजरायल की सहनशक्ति, साहस और बुद्धिमत्ता की तारीफ की है। उन्होंने कहा कि दोनों देशों के बीच यह युद्ध सालों तक चल सकती थी, जिससे मिडिल-ईस्ट तबाह हो सकता था। लेकिन, ऐसा नहीं हुआ और ऐसा कभी नहीं होगा।
उन्होंने लिखा, "ईश्वर ईरान और इजरायल को आशीर्वाद दे, ईश्वर मिडिल-ईस्ट को आशीर्वाद दे, ईश्वर अमेरिका को आशीर्वाद दे और ईश्वर पूरी दुनिया को आशीर्वाद दे।"
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।