Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ईरान के हमले के बाद UAE, बहरीन और कुवैत ने एअरस्पेस किए बंद, भारत से कतर जाने वाली दो फ्लाइट रद; अमेरिका का आया बड़ा बयान

    ईरान ने अमेरिका द्वारा अपनी परमाणु साइटों पर किए गए हमलों के जवाब में कतर स्थित अमेरिकी सैन्य अड्डे अल-उदेद एअरबेस पर मिसाइल हमला किया। इस घटना के बाद कतर, संयुक्त अरब अमीरात सहित कई मध्य-पूर्वी देशों ने अपना हवाई क्षेत्र बंद कर दिया, जिससे भारत से कतर जाने वाली कई उड़ानें रद्द या डायवर्ट हो गईं। कतर ने इस हमले की निंदा करते हुए नागरिकों की सुरक्षा के लिए हवाई यातायात रोकने का फैसला किया है।  

    By Prince Gourh Edited By: Prince Gourh Updated: Tue, 24 Jun 2025 12:10 AM (IST)
    Hero Image

    ईरान ने कतर में अमेरिकी सैन्य बेस पर किया हमला (फोटो सोर्स- एएनआई)

    डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। मिडिल-ईस्ट में हालात और तनावपूर्ण हो गए हैं। ईरान ने सोमवार को कतर में स्थित अमेरिका के सबसे बड़े सैन्य अड्डे अल-उदेद एअरबेस पर मिसाइल हमला किया।

    यह हमला अमेरिका द्वारा ईरान की परमाणु साइट्स पर किए गए हमलों के जवाब में किया गया। इसके बाद कतर, संयुक्त अरब अमीरात, बहरीन, कुवैत और इराक ने अपने-अपने हवाई क्षेत्र को अगली सूचना तक बंद करने का फैसला किया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ईरान ने क्या दावा किया

    ईरान की राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद ने कहा कि यह हमला अमेरिका की आक्रामक और अपमानजनक कार्रवाई के जवाब में किया गया है। ईरान ने साफ किया कि यह कदम उसके पड़ोसी और मित्र राष्ट्र कतर के खिलाफ नहीं था।

    इरान ने कहा, "हमने जितने मिसाइल दागे, उतने ही बम अमेरिका ने हमारी परमाणु साइट्स पर गिराए थे। ईरान ने यह भी कहा कि यह हमला क्षेत्रीय भाईचारे के सिद्धांतों का उल्लंघन नहीं करता।

    फ्लाइट्स पर असर

    ईरान के मिसाइल हमले के बाद भारत से कतर जाने वाली दो फ्लाइट्स रद्द कर दी गई हैं। एक फ्लाइट इंडिगो की थी जो दिल्ली से उड़ान भरने वाली थी और दूसरी एअर इंडिया की कोचीन से। एअर इंडिया एक्सप्रेस ने अपनी कोचीन से दोहा जाने वाली फ्लाइट को मस्कट डायवर्ट कर दिया और कन्नूर से उड़ान को वापस भेज दिया।

    GuJXJfyawAAHVWo

    एअर इंडिया एक्सप्रेस ने कहा, "हमारे पास दोहा के लिए और कोई उड़ान नहीं है। हम स्थिति पर नजर बनाए हुए हैं और यात्रियों की सुरक्षा को प्राथमिकता दे रहे हैं।" इंडिगो ने भी ट्रैवल एडवाइजरी जारी की है और यात्रियों को फ्लाइट स्टेटस चेक करते रहने की सलाह दी है।

    कतर की प्रतिक्रिया

    कतर ने इस हमले की कड़ी निंदा करते हुए कहा कि वह अंतरराष्ट्रीय कानून के तहत इस 'बेशर्मी भरे हमले' का उचित जवाब देने का अधिकार रखता है।

    GuJRJ0ragAAjFPe

    कतर के विदेश मंत्रालय ने कहा, "हमने देश के नागरिकों, निवासियों और पर्यटकों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए अस्थायी रूप से हवाई यातायात को रोकने का फैसला किया है।" वहीं, व्हाइट हाउस और अमेरिकी रक्षा विभाग (पेंटागन) ने कहा कि वे अल-उदेद बेस पर किसी भी संभावित खतरे की निगरानी कर रहे हैं।

    यह भी पढ़ें: अमेरिका की सैन्य ताकत का नेटवर्क, कहां-कहां तैनात हैं US आर्मी? यहां देखें कतर, बहरीन और अन्य देशों में बेस की पूरी जानकारी