अमेरिका की सैन्य ताकत का नेटवर्क, कहां-कहां तैनात हैं US आर्मी? यहां देखें कतर, बहरीन और अन्य देशों में बेस की पूरी जानकारी
मिडिल-ईस्ट में तनाव बढ़ गया है। अमेरिका द्वारा ईरान के परमाणु ठिकानों पर हमले के बाद, ईरान ने कतर में अमेरिकी सैन्य बेस पर हमला कर गंभीर परिणामों की चेतावनी दी है। ईरान के सर्वोच्च नेता के करीबी ने अमेरिकी नौसैनिक बेड़े पर हमले और हार्मुज़ जलडमरूमध्य को बंद करने का सुझाव दिया। पेंटागन ने भी जवाबी हमले की आशंका स्वीकार की है। लेख में बहरीन, कतर, इराक, सीरिया, कुवैत और यूएई सहित मध्य पूर्व में अमेरिका के प्रमुख सैन्य ठिकानों का विवरण दिया गया है, जो अब ईरान के निशाने पर हैं।
ईरान ने अमेरिका के सैन्य बेस पर किया हमला (फाइल फोटो)
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। मिडिल-ईस्ट में तनाव लगातार बढ़ता जा रहा है। अमेरिका द्वारा ईरान के तीन प्रमुख परमाणु ठिकानों पर हमले के बाद ईरान ने अमेरिका को गंभीर परिणामों की चेतावनी दी थी। अब ईरान ने कतर में अमेरिका के सैन्य बेस पर मिसाइल से हमला किया है।
ईरान की खुली चेतावनी
ईरान के सर्वोच्च नेता अयातुल्ला अली खामेनेई के करीबी और कट्टरपंथी अखबार 'केहान' के संपादक हुसैन शरीअत्मदारी ने रविवार को एक संपादकीय में लिखा था, "अब बिना देर किए हमें कार्रवाई करनी चाहिए। पहला कदम यह होना चाहिए कि हम बहरीन में स्थित अमेरिकी नौसैनिक बेड़े पर मिसाइल हमला करें और साथ ही हार्मुज़ जलडमरूमध्य को अमेरिका, ब्रिटेन, जर्मनी और फ्रांस के जहाजों के लिए बंद कर दें।"
अमेरिकी ठिकाने अब ईरान के निशाने पर
अमेरिका के पेंटागन ने अब यह स्वीकार किया है कि पश्चिम एशिया में तैनात उनके सैनिकों पर ईरान के जवाबी हमले की आशंका लगभग तय है। CENTCOM (US Central Command) के तहत पूरे मिडिल-ईस्ट में अमेरिका के लगभग 40 हजार सैनिक तैनात हैं।
कहां-कहां है अमेरिका का सैन्य बेस...
बहरीन- अमेरिकी नौसेना का अहम अड्डा
- बहरीन में अमेरिका की फिफ्थ फ्लीट और नेवल फोर्सेज सेंट्रल कमांड का मुख्यालय स्थित है।
- यहां गहरे समुद्र का बंदरगाह है जहां अमेरिकी विमानवाहक पोत तक रुक सकते हैं।
- इस ठिकाने पर अमेरिका के एंटी-माइन जहाज, सपोर्ट शिप्स और कोस्ट गार्ड की यूनिट भी तैनात है।
- यह बेस 1948 से काम कर रहा है, जब इसे ब्रिटेन की रॉयल नेवी संचालित करती थी।
कतर- सबसे बड़ा अमेरिकी एयरबेस: अल-उदेद
- कतर में स्थित Al Udeid Air Base मिडिल-ईस्ट में अमेरिका का सबसे बड़ा सैन्य अड्डा है।
- यह CENTCOM की फॉरवर्ड कमान और अमेरिकी एअर फोर्स व स्पेशल फोर्स की तैनाती का मुख्य केंद्र है।
- यहां रोटेटिंग कॉम्बैट एयरक्राफ्ट और 379th Air Expeditionary Wing भी मौजूद हैं।
इराक और सीरिया में अमेरिकी सैन्य बेस
- इराक में अमेरिका के कई बेस हैं, जिनमें Al Asad Air Base (अल-अनबर प्रांत में) और Al Harir Air Base (इरबिल में) प्रमुख हैं।
- इराक में लगभग 2,500 अमेरिकी सैनिक तैनात हैं जो ISIS के खिलाफ गठबंधन का हिस्सा हैं।
- 2020 में ईरान ने कासिम सुलेमानी की मौत के बाद अल-असद बेस पर मिसाइल हमले किए थे।
- सीरिया में अमेरिका की अल-टांफ-गैरिसन स्थित है जो इराक और जॉर्डन की सीमाओं के पास है।
- यह बेस भी ISIS के खिलाफ अमेरिकी अभियानों का हिस्सा है।
कुवैत और यूएई में अमेरिकी बेस
- कुवैत में अली अल-सलेम एअर बेस है, जो इराकी सीमा से 20 मील दूर स्थित है।
- यहां 386 एअर एक्सपेडिशनरी विंग के एअरमैन तैनात हैं।
- इसके अलावा कैम्प अरिफजान है, जो यूएस आर्मी सेंटम का फॉरवर्ड हेडक्वार्टर है।
- यूएई में अल-धफरा एअर बेस है, जहाँ से F-22 रैप्टर जेट, MQ-9 रीपर ड्रोन और निगरानी विमानों का संचालन होता है।
- यहां गल्फ एअर वॉरफेयर सेंटर भी है जो एयर और मिसाइल डिफेंस प्रशिक्षण का प्रमुख केंद्र है।
यह भी पढ़ें: Iran Attacks American Base: 'अब नहीं होगा कोई समझौता', कतर में अमेरिकी बेस पर हमले के बाद ईरान का पहला रिएक्शन
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।