Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    न्यूक्लियर साइट्स पर अमेरिकी हमले से भड़का ईरान, अपनी सबसे बड़ी मिसाइल से हमला कर इजरायल में मचाई तबाही

    इजरायल में तबाही का मंजर कुछ ऐसा दिखा कि सुरक्षा एजेंसियों को स्थिति को संभालते देखा गया, कुछ सड़कों को अवरुद्ध कर दिया गया और सड़कों को साफ करने के लिए मिट्टी हटाने वाली मशीनें तैनात की गईं। 

    By Sakshi Pandey Edited By: Sakshi Pandey Updated: Sun, 22 Jun 2025 05:21 PM (IST)
    Hero Image

    ईरान का इजरायल पर जबरदस्त हमला

    जेएनएन, डिजिटल डेस्क। ईरान के तीन न्यूक्लियर ठिकानों पर अमेरिका ने बमवर्षक विमानों से हमला किया। इसके जवाब में ईरान ने इजरायल पर हमला करने के लिए अपनी सबसे बड़ी मिसाइल को चुना, जो भारी पेलोड ले जाने सक्षम है। इन मिसाइल हमलों में कम से कम 11 लोग घायल हुए हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ईरान के सरकारी टीवी ने खुर्रमशहर-4 मिसाइल की फाइल फुटेज दिखाई, जिसमें दावा किया गया कि आज के हमले में इसका इस्तेमाल किया गया। ईरानी रिवोल्यूशनरी गार्ड कॉर्प्स (आईआरजीसी) के मुताबिक, अमेरिकी कार्रवाई के बाद ईरान ने कम से कम 40 मिसाइलें दागीं, जिनमें खोर्रमशहर-4 भी शामिल है। इस मिसाइल की 2,000 किलोमीटर की रेंज है और 1,500 किलोग्राम के वारहेड ले जा सकती है।

    किन-किन जगहों पर किया गया हमला?

    जिन जगहों पर हमले किए गए उनमें एक शॉपिंग सेंटर, एक बैंक और एक सैलून शामिल हैं। इसके अलावा उत्तरी तेल अवीव का एक इलाका भी है, जहां ईरान ने तबाही मचाई है। इन इलाकों में दुकानों को भारी नुकसान पहुंचा है, दरवाजे टूटे पड़े हैं और सड़कों पर कांच बिखरा पड़ा है। एक स्थानीय नागरिक ने बताया कि हमले में उसके मकान की पहली मंजिल तबाह हो गई। हालांकि उसे कोई चोट नहीं आई, क्योंकि वह अपनी मां के घर गया हुआ था।

    ईरानी शहर खोर्रमशहर के नाम पर रखा गया मिसाइल का नाम

    रिपोर्ट्स की अगर मानें तो मिसाइल का नाम ईरानी शहर खोर्रमशहर के नाम पर रखा गया है, जिसने 1980 के दशक में इराक-ईरान युद्ध के दौरान भारी लड़ाई देखी थी। इसे खेबर के नाम से भी जाना जाता है, जो सऊदी अरब में मौजूद एक यहूदी किला और इस पर 7वीं शताब्दी में कब्जा कर लिया गया था।

    ये भी पढ़ें: रडार को चकमा देने से लेकर सटीक हमले तक... ये है अमेरिकी बी-2 बॉम्बर्स की खासियत, जिसने ईरान में मचाई तबाही