Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    परमाणु हथियार बनाने के करीब पहुंचा ईरान, चाहकर भी नहीं रोक पा रहा अमेरिका; रिपोर्ट में बड़े खुलासे

    Updated: Wed, 26 Feb 2025 11:30 PM (IST)

    आईएईए की नवंबर में आई रिपोर्ट में ईरान के पास 60 प्रतिशत तक संवर्धित 182.3 किलोग्राम यूरेनियम होने का अनुमान था। जबकि अगस्त में यह 164.7 किलोग्राम था। आठ फरवरी तक ईरान के पास 60 प्रतिशत तक संवर्धित 274.8 किलोग्राम यूरेनियम होने का अनुमान है। इसके आधार पर दावा किया जा रहा है कि ईरान परमाणु हथियार बनाने के करीब पहुंच गया है।

    Hero Image
    वाशिंगटन और तेहरान के बीच बढ़ते तनाव के बीच सामने आई रिपोर्ट (फोटो: रॉयटर्स)

    एपी, विएना। ईरान परमाणु हथियार बनाने के करीब पहुंच रहा है। उसने हथियार-ग्रेड स्तर के करीब वाला संवर्धित यूरेनियम का उत्पादन तेज कर दिया है। अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के निर्वाचन के बाद वाशिंगटन और तेहरान के बीच बढ़ते तनाव के बीच यह घटनाक्रम सामने आया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    संयुक्त राष्ट्र की परमाणु निगरानी संस्था की हालिया रिपोर्ट में यह दावा किया गया है। विएना स्थित अंतरराष्ट्रीय परमाणु ऊर्जा एजेंसी (आईएईए) की रिपोर्ट के अनुसार, आठ फरवरी तक ईरान के पास 60 प्रतिशत तक संवर्धित 274.8 किलोग्राम यूरेनियम होने का अनुमान है।

    लगातार बढ़ा रहा यूरेनियम का भंडार

    यह मात्रा गत नवंबर के मुकाबले 92.5 किलोग्राम अधिक है। आईएईए की नवंबर में आई रिपोर्ट में 60 प्रतिशत तक संवर्धित 182.3 किलोग्राम यूरेनियम होने का अनुमान था। जबकि अगस्त में यह 164.7 किलोग्राम था।

    60 प्रतिशत तक संवर्धित यूरेनियम को तकनीकी रूप से हथियार-ग्रेड यानी परमाणु हथियारों के निर्माण में प्रयोग होने वाले 90 प्रतिशत तक संवर्धित यूरेनियम से महज एक कदम दूर माना जाता है।

    ईरान को रोकना चाहता है अमेरिका

    • आईएईए रिपोर्ट कहती है, 'ईरान की ओर से उच्च संवर्धित यूरेनियम के उत्पादन और संग्रह में उल्लेखनीय बढ़ोतरी पाई गई है। इस तरह की परमाणु सामग्री का उत्पादन करने वाला एकमात्र गैर-परमाणु हथियार संपन्न देश है। यह गंभीर चिंता का विषय है।'
    • आईएईए के मुताबिक, यदि 60 प्रतिशत तक संवर्धित 42 किलोग्राम यूरेनियम को और संवर्धित करके 90 प्रतिशत के स्तर पर ले जाया जाए, तो यह एक परमाणु बम बनाने के लिए पर्याप्त है। ट्रंप प्रशासन कह चुका है कि ईरान को परमाणु हथियार बनाने से रोका जाना चाहिए।

    यह भी पढ़ें: 'तेल अवीव को मिट्टी में मिला देंगे', ईरान ने दी ऑपरेशन चलाने की धमकी; इजरायल ने भी दिया जवाब