'भारत-अमेरिका व्यापार समझौता सही दिशा में', पीयूष गोयल ने डील को लेकर जताई ये उम्मीद
वाणिज्य मंत्री पीयूष गोयल ने कहा है कि भारत और अमेरिका के बीच व्यापार समझौते की दिशा सही है। 16 सितंबर को दोनों देशों के बीच सकारात्मक बातचीत हुई और भारत को अब अमेरिका के जवाब का इंतजार है। गोयल ने यह भी कहा कि भारत के निर्यातकों को यूएई की धरती का इस्तेमाल अमेरिका निर्यात करने के लिए नहीं करना चाहिए।

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। वाणिज्य व उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने कहा है कि भारत और अमेरिका के बीच व्यापार समझौते की दशा और दिशा दोनों ही सही रूप में आगे बढ़ रही है। दोनों देश एक-दूसरे के पार्टनर है।
उन्होंने बताया कि व्यापार समझौते को आगे बढ़ाने की दिशा में गत 16 सितंबर को दोनों देशों के बीच सात घंटे की सकारात्मक बातचीत हुई और अब भारत को अमेरिका के जवाब का इंतजार है।
'अमेरिका निर्यात के लिए इस्तेमाल नहीं होगी यूएई की धरती'
गोयल ने यह भी साफ किया कि उन्होंने भारत के निर्यातकों को यूएई की धरती का इस्तेमाल अमेरिका निर्यात करने के लिए साफ तौर मना किया है। उन्होंने कहा है कि भारतीय निर्यातक अफ्रीका और अन्य देशों में यूएई से अपना निर्यात कर सकते हैं, लेकिन अमेरिका के लिए इसकी इजाजत भारत नहीं देगा।
भारत को अमेरिका से ये उम्मीद
सूत्रों का कहना है कि व्यापार समझौते की वार्ता को आगे ले जाने में अमेरिका की तरफ से सकारात्मक जवाब आएगा। 16 सितंबर को भारत और अमेरिका के मुख्य वार्ताकार के बीच नई दिल्ली में व्यापार समझौते के अगले चरण की शुरुआत को लेकर बैठक की गई जिसमें भारत और अमेरिका दोनों ने अपने पक्षों को रखा।
दोनों देशों के बीच इस साल मार्च में द्विपक्षीय व्यापार समझौता (बीटीए) को लेकर वार्ता शुरू की गई थी और इस वार्ता के पांच चरण पूरे हो चुके हैं। गत 25 अगस्त से छठे चरण की शुरुआत होने वाली थी जिसे अमेरिका की तरफ से टाल दिया गया। उसे शुरू करने के लिए ही भारत को अब अमेरिका के जवाब का इंतजार है।
हालांकि गोयल इससे पहले भी अगले नवंबर तक बीटीए के पहले चरण के पूरा होने की संभावना जता चुके हैं। बीटीएक पहले चरण के पूरा होने पर अमेंरिका की तरफ से लगाए गए 50 प्रतिशत के शुल्क में कटौती हो जाएगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।