आईआईएम अहमदाबाद ने दुबई में खोला इंटरनेशनल कैंपस, शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने बताया ऐतिहासिक कदम
आईआईएम अहमदाबाद ने दुबई में अपना पहला इंटरनेशनल कैंपस खोला है जिसका उद्घाटन यूएई के प्रिंस शेख हमदान बिन मोहम्मद बिन राशिद अल मकतूम ने किया। केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने इसे भारत की शिक्षा के वैश्वीकरण की दिशा में एक बड़ी छलांग बताया। उन्होंने आईआईटी दिल्ली के अबूधाबी परिसर का भी दौरा किया। प्रधान ने कहा कि सीबीएसई जल्द ही खुद को इंटरनेशनल बोर्ड में तब्दील करेगा।

जागरण ब्यूरो, नई दिल्ली। आईआईटी दिल्ली व आईआईटी मद्रास के बाद अब आईआईएम अहमदाबाद ने भी देश से बाहर अपना कैंपस खोलकर एक बड़ी छलांग लगाई है।
आईआईएम अहमदाबाद ने दुबई में अपना पहला इंटरनेशनल कैंपस खोला है। इसका उद्घाटन गुरुवार को यूएई के प्रिंस शेख हमदान बिन मोहम्मद बिन राशिद अल मकतूम ने किया। इस मौके पर केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान भी वहां मौजूद थे।
'दुनिया तक पहुंचेगी बेहतरीन शिक्षा'
प्रधान ने 'एक्स' पर इस कदम को भारत की शिक्षा के वैश्वीकरण की दिशा में एक और बड़ी छलांग बताते हुए कहा कि आईआईएम अहमदाबाद का दुबई कैंपस देश की सर्वश्रेष्ठ शिक्षा को दुनिया तक पहुंचाएगा। दो दिन की यूएई यात्रा पर पहुंचे प्रधान ने आईआईटी दिल्ली के अबूधाबी परिसर का भी दौरा किया और उनकी शैक्षणिक गतिविधियों को जांचा। वहां एक अटल इनक्यूबेशन सेंटर (एआईसी) का भी शुभारंभ किया।
प्रधान ने अबूधाबी में स्वामीनारायण संप्रदाय के मंदिर का भी दौरा किया और इसकी सुंदरता देखकर आश्चर्यचकित रह गए। उन्होंने मंदिर को एक चमत्कार बताया और इसकी अद्भुत सुंदरता तथा रचनात्मकता की प्रशंसा की।
शिक्षा मंत्री ने यूएई दौरे के दौरान देश के पांच प्रमुख उच्च शिक्षण संस्थानों के प्रमुखों से भी बात की, जिनके कैंपस वहां संचालित हो रहे हैं। इनमें बिट्स पिलानी, मणिपाल व एमिटी आदि शामिल हैं। इस दौरान दोनों देशों के बीच शिक्षा से जुड़े संबंधों को और मजबूत बनाने के साथ शोध, नवाचार में साथ काम करने पर भी सहमति बनी। गौरतलब है कि आइआइटी मद्रास ने जंजीबार (तंजानिया) में अपना विदेशी कैंपस खोला है।
सीबीएसई जल्द ही इंटरनेशनल बोर्ड में होगा तब्दील
शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने कहा कि सीबीएसई (केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड) जल्द ही वैश्विक मांग को देखते हुए खुद को इंटरनेशनल बोर्ड में तब्दील करेगा। इसकी तैयारी तेजी से चल रही है।
उन्होंने कहा कि यूएई सहित दुनिया के तमाम देशों में सीबीएसई स्कूल संचालित हो रहे हैं। अकेले यूएई में ही इस समय करीब 109 सीबीएसई स्कूल संचालित हो रहे हैं। दुनिया में सीबीएसई स्कूलों की मांग बढ़ रही है।
बता दें कि वैश्विक जरूरतों को देखते हुए सीबीएसई खुद को इंटरनेशनल बोर्ड में तब्दील करने की दिशा में काफी समय से काम कर रहा है। कुछ समय पहले उसने एक ग्लोबल पाठ्यक्रम शुरू करने की दिशा में कदम उठाया है।
दुबई में पत्रकारों से चर्चा में प्रधान ने बताया कि यूएई ने अपने यहां कुछ और सीबीएसई स्कूलों की मांग की है। हमने सीबीएसई के स्थानीय अधिकारियों को इसकी संभावनाओं पर काम करने को कहा है।
यह भी पढ़ें- भारत की साक्षरता दर बढ़कर 80.9% हुई, धर्मेंद्र प्रधान बोले- इन राज्यों ने किया कमाल
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।