Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    भारत की साक्षरता दर बढ़कर 80.9% हुई, धर्मेंद्र प्रधान बोले- इन राज्यों ने किया कमाल

    Updated: Tue, 09 Sep 2025 04:08 AM (IST)

    केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने कहा कि 2023-24 में भारत की साक्षरता दर बढ़कर 80.9% हो गई है जो 2011 में 74% थी। उन्होंने उल्लास-नव भारत साक्षरता कार्यक्रम की सराहना की जिसके तहत 3 करोड़ से अधिक शिक्षार्थियों और 42 लाख स्वयंसेवकों ने पंजीकरण कराया है। प्रधान ने युवाओं से साक्षरता मिशन में योगदान करने का आग्रह किया।

    Hero Image
    केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान। (फाइल फोटो)

    डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने सोमवार को कहा कि भारत की साक्षरता दर 2011 में 74 प्रतिशत थी जोकि 2023-24 में बढ़कर 80.9 प्रतिशत हो गई है। साथ ही उन्होंने इस बात पर भी जोर दिया कि सच्ची प्रगति तभी होगी जब साक्षरता प्रत्येक नागरिक के लिए एक जीवंत वास्तविकता बन जाएगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    प्रधान ने कहा कि साक्षरता केवल पढ़ने-लिखने तक सीमित नहीं है, बल्कि यह सम्मान, सशक्तीकरण और आत्मनिर्भरता का साधन है। प्रधान ने अंतरराष्ट्रीय साक्षरता दिवस 2025 के अवसर पर एक वर्चुअल संबोधन में उल्लास-नव भारत साक्षरता कार्यक्रम की भूमिका को सराहते हुए कहा कि इसके तहत तीन करोड़ से अधिक शिक्षार्थियों और 42 लाख स्वयंसेवकों ने पंजीकरण कराया है।

    धर्मेंद्र प्रधान ने क्या कहा?

    उन्होंने बताया कि लगभग 1.83 करोड़ शिक्षार्थियों ने मौलिक साक्षरता और संख्यात्मकता के आकलन में भाग लिया, जिसकी सफलता दर 90 प्रतिशत रही। यह कार्यक्रम 26 भारतीय भाषाओं में अध्ययन सामग्री प्रदान करता है, जिससे साक्षरता वास्तव में समावेशी बनती है।

    इन राज्यों को दी गई बधाई

    उन्होंने युवाओं और छात्रों से साक्षरता मिशन में योगदान देने का आग्रह किया और सुझाव दिया कि ऐसे प्रयासों को अकादमिक क्रेडिट के साथ एकीकृत किया जाना चाहिए। प्रधान ने लद्दाख, मिजोरम, गोवा, त्रिपुरा और हिमाचल प्रदेश को पूर्ण साक्षरता प्राप्त करने पर बधाई दी और इसे सरकार, समाज और स्वयंसेवकों के सामूहिक प्रयास की पुष्टि बताया।

    इस वर्ष के समारोह का विषय ''डिजिटल युग में साक्षरता को बढ़ावा देना'' था, जो डिजिटल प्रौद्योगिकी की महत्वपूर्ण भूमिका को उजागर करता है। हिमाचल प्रदेश चौथा राज्य बन गया है जिसने पूर्ण कार्यात्मक साक्षरता हासिल की है। शिक्षा राज्य मंत्री जयन्त चौधरी ने कहा कि भारत ने डिजिटल साक्षरता को भी शामिल किया है।

    (न्यूज एजेंसी पीटीआई के इनपुट के साथ)

    यह भी पढ़ें- पूरे देश के प्रारंभिक शिक्षक हो रहे एकजुट,टेट अनिवार्यता मामले में रिव्यू पिटीशन दाखिल करने का धर्मेंद्र प्रधान से किया अनुरोध