Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गाजा में इजरायली सेना को एक और बड़ी कामयाबी, हमास का डिप्टी कमांडर सलाह अल-दीन ढेर

    Updated: Sun, 03 Aug 2025 07:52 AM (IST)

    इजरायली डिफेंस फोर्स (IDF) ने हमास के डिप्टी कमांडर सलाह अल-दिन जारा को गाजा पट्टी में मार गिराया है। सलाह अल-फुर्कान बटालियन का डिप्टी कमांडर था और इससे पहले लड़ाकू सहायता कंपनी का कमांडर भी रह चुका था। उस पर इजरायली सेना और नागरिकों के खिलाफ कई आतंकी ऑपरेशन्स को अंजाम देने का आरोप था। IDF के अनुसार वह पिछले हफ्ते इजरायली हमले में मारा गया।

    Hero Image
    हमास का डिप्टी कमांडर सलाह अल-दिन जारा ढेर। प्रतीकात्मक तस्वीर

    डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। इजरायल और हमास युद्ध के बीच गाजा पट्टी से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। इजरायली डिफेंस फोर्स (IDF) के अनुसार, उन्होंने हमास के डिप्टी कमांडर को मौत के घाट उतार दिया है। पिछले हफ्ते इजरायली हमले के दौरान उसकी मौत हो गई।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    IDF का दावा है कि 24 जुलाई 2025 को इजरायली हमले में हमास का खूंखार आतंकी सलाह अल-दिन जारा भी मारा गया। सलाह हमास की अल-फुर्कान बटालियन का डिप्टी कमांडर था।

    कई आतंकी ऑपरेशन्स को दिया अंजाम

    इससे पहले सलाह बटालियन की लड़ाकू सहायता कंपनी का कमांडर रह चुका था। गाजा पट्टी में उसने इजरायली सेना समेत इजलायल के आम नागरिकों के खिलाफ भी कई आतंकी ऑपरेशन्स को अंजाम दिया था। मगर, अब IDF ने सलाह को ढेर कर दिया है।

    इस खबर को लगातार अपडेट किया जा रहा है। हम अपने सभी पाठकों को पल-पल की खबरों से अपडेट करते हैं। हम लेटेस्ट और ब्रेकिंग न्यूज को तुरंत ही आप तक पहुंचाने के लिए प्रतिबद्ध हैं। प्रारंभिक रूप से प्राप्त जानकारी के माध्यम से हम इस समाचार को निरंतर अपडेट कर रहे हैं। ताजा ब्रेकिंग न्यूज़ और अपडेट्स के लिए जुड़े रहिए जागरण के साथ।