Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पूर्व हमास चीफ याह्या सिनवार की विधवा पत्नी गाजा से फरार, तुर्किये में किसी और से रचाया निकाह

    Updated: Sun, 27 Jul 2025 02:11 PM (IST)

    हमास के पूर्व मुखिया याह्या सिनवार की विधवा पत्नी समर मोहम्मद अबु जमर फर्जी पासपोर्ट से तुर्किये भाग गई हैं। इजरायली चैनल यनेट के अनुसार समर ने तुर्किये में दूसरी शादी भी कर ली है। रिपोर्ट में कहा गया है कि याह्या की मौत के बाद समर बच्चों के साथ गाजा से निकल गई। इजरायली सेना ने भी इसकी पुष्टि की है।

    Hero Image
    हमास के पूर्व मुखिया याह्या सिनवार की विधवा पत्नी समर मोहम्मद अबु जमर। फोटो- सोशल मीडिया

    डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। इजरायल और हमास के युद्ध के बीच गाजा से एक दिलचस्प खबर निकलकर सामने आ रही है। हमास के पूर्व मुखिया याह्या सिनवार की विधवा पत्नी फर्जी पासपोर्ट दिखाकर तुर्किये भाग गई हैं। यही नहीं, तुर्किये में उन्होंने किसी और से निकाह भी रचा लिया है। यह दावा इजरायली समाचार चैनल यनेट (Ynet) ने किया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यनेट की रिपोर्ट के अनुसार, समर मोहम्मद अबु जमर ने 2011 में हमास के चीफ याह्या सिनवार से निकाह किया था। मगर, अब वो अपने बच्चों के साथ गाजा से फरार हो चुकी हैं।

    यह भी पढ़ें- पाकिस्तान ने चली नई चाल; अमेरिकी जनरल को दिया 'निशान-ए-इम्तियाज', क्या है पड़ोसी मुल्क का मकसद?

    फर्जी पासपोर्ट की ली मदद

    यनेट ने सूत्रों के हवाले से बताया कि समर अब गाजा में नहीं हैं। वो अपने बच्चों के साथ तुर्किये चली गई हैं। हालांकि, यह इतना आसान नहीं था। गाजा से निकलने के लिए काफी पैसों और कई लोगों की मदद की जरूरत पड़ी होगी। यह गाजा में रहने वाले किसी आम नागरिक के बस की बात नहीं है। ऐसे में समर फर्जी पासपोर्ट दिखाकर रफा बॉर्डर से मिस्त्र में दाखिल हुईं और वहां से तुर्किये के लिए रवाना हो गईं।

    याह्या की मौत के बाद छोड़ा था गाजा

    पिछले साल अक्टूबर में इजरायली हमले के दौरान हमास प्रमुख याह्या सिनवार की मौत हो गई थी। इसके बाद समर ने तुर्किये में ही दूसरी शादी कर ली। यनेट के अनुसार, हमास ने प्रमुख नेताओं और उनके परिवारों को पहले ही गाजा से बाहर निकालना शुरू कर दिया था। फर्जी दस्तावेजों की मदद से चोरी-छिपे कई अधिकारियों को गाजा से बाहर निकाल दिया गया था।

    नवाजा भी गाजा से गायब

    याह्या सिनवार की मौत के बाद उसके भाई मोहम्मद की विधवा नाजवा ने हमास की कमान संभाली थी। रिपोर्ट की मानें तो नाजवा भी गाजा में नहीं है। वो काफी पहले गाजा छोड़कर जा चुकी है। इजरायली सेना ने भी नवाजा और समर के गाजा छोड़कर जाने की पुष्टि की है। पति की मौत के बाद दोनों महिलाएं रफा बॉर्डर के रास्ते गाजा से बाहर निकली हैं।

    16 अक्टूबर को हुई थी याह्या की मौत

    बता दें कि इजरायली सेना ने 16 अक्तूबर 2024 को हमास के चीफ याह्या सिनवार को ढेर कर दिया था। याह्या सिनवार के शव की तस्वीर भी सामने आई थी, जिसमें वो कुर्सी पर बैठा दिखाई दिया था। इजरायल ने कुर्सी पर बैठे हुए सिनवार को गोली मार दी थी और उसने मौके पर ही दम तोड़ दिया। इजरायल-हमास युद्ध को 21 महीने से अधिक बीत चुके हैं। गाजा के स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार इस युद्ध में अब तक 59,000 से ज्यादा फिलिस्तीनी नागरिकों की मौत हो चुकी है।

    यह भी पढ़ें- US News: आगे-आगे ओबामा, पीछे-पीछे ट्रंप… अमेरिकी राष्ट्रपति ने AI वीडियो के बाद अब शेयर किया मीम