Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गाजा में शांति पर बनेगी बात? 10 जिंदा और 18 बंधकों के शव देगा हमास; इजरायल बोला- युद्धविराम प्रस्ताव पर कर रहे विचार

    हमास ने युद्धविराम के लिए 10 जीवित इजरायली बंधकों और 18 शवों को सौंपने का प्रस्ताव रखा है जिसके बदले में फलस्तीनी बंदियों की रिहाई और गाजा में 60 दिनों के युद्धविराम की मांग की गई है। इजरायल सरकार इस प्रस्ताव की समीक्षा कर रही है। इस बीच गाजा में राहत सामग्री की लूटपाट की खबरें हैं।

    By Agency Edited By: Abhinav Tripathi Updated: Sat, 31 May 2025 11:29 PM (IST)
    Hero Image
    10 जीवित, 18 बंधकों के शव इजरायल को देगा हमास। (फोटो- रॉयटर्स)

    रॉयटर्स, यरूशलम। हमास ने कहा है कि अमेरिकी राष्ट्रपति के विशेष दूत स्टीव विटकाफ के युद्धविराम प्रस्ताव को अमल में लाने के लिए वह 10 जीवित इजरायली बंधक और 18 बंधकों के शव इजरायल को सौंपेगा। इनके बदले में इजरायल को फलस्तीनी बंदी रिहा करने होंगे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    साथ ही गाजा में 60 दिनों के लिए युद्धविराम लागू होगा। लेकिन इस अस्थायी युद्धविराम का उद्देश्य भविष्य में युद्ध की समाप्ति होनी चाहिए। जबकि इजरायल सरकार ने कहा है कि वह विटकाफ के प्रस्ताव की समीक्षा कर रही है।

    समीक्षा के बाद इसे स्वीकार या अस्वीकार करने का निर्णय लिया जाएगा। विदित हो कि हमास के पास इजरायल के 58 जीवित और मृत बंधक हैं। इस बीच गाजा में राहत सामग्री की लूटपाट शुरू हो गई है। शनिवार को सीमापार से सामग्री लेकर आए ट्रकों को हथियारबंद लोगों ने कब्जे में ले लिया और उन्हें अपने साथ लेकर अज्ञात स्थान पर ले गए। इन हथियारबंद लोगों के हमास से जुड़े होने की आशंका है।

    इजरायल ने सीरिया में मिसाइल भंडार नष्ट किया

    इजरायल ने शनिवार को सीरिया के लताकिया शहर में स्थित मिसाइलों और अन्य हथियारों के भंडार गृह पर हवाई हमला कर उसे नष्ट कर दिया। इजरायली सेना ने कहा कि समुद्र तटीय इलाके में रखी मिसाइलें इजरायल और विश्व शांति के लिए खतरा थीं। इसलिए उन्हें नष्ट करने की कार्रवाई की गई। इजरायल भविष्य में भी ऐसे सभी स्थानों पर कार्रवाई करेगा जिनसे इजरायली नागरिकों को खतरे की आशंका होगी।

    रामल्ला में अरब देशों की बैठक नहीं होने देगा इजरायल

    वेस्ट बैंक की प्रशासनिक राजधानी रामल्ला में अरब देशों के मंत्रियों की प्रस्तावित बैठक इजरायल नहीं होने देगा। यह बैठक फलस्तीनियों के भविष्य पर विचार करने के लिए आयोजित की गई थी।

    इजरायल ने फलस्तीनी बहुल वेस्ट बैंक इलाके पर अवैध कब्जा किया हुआ है और वहां पर इजरायली नागरिकों की संख्या बढ़ाकर जनसंख्या अनुपात बदलने में लगा हुआ है। इसी के चलते इजरायल की बेंजामिन नेतन्याहू सरकार ने हाल ही में वेस्ट बैंक में इजरायलियों की बस्तियों के विस्तार का एलान किया है।

    यह भी पढ़ें: Russia Ukraine War: यूक्रेन पर कहर बरपा रहा रूस, 109 ड्रोन और पांच मिसाइलों से हमला; एक बच्ची की मौत

    यह भी पढ़ें: 'बांग्लादेश से हसीना सरकार को बेदखल करने में हमारी भी भूमिका' , आतंकी हाफिज सईद के संगठन का बड़ा दावा