Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Israel-Hamas War: हमास ने चार बंधकों के शव इजरायल को सौंपे, अब फलस्तीनी कैदियों की रिहाई शुरू

    By Agency Edited By: Jeet Kumar
    Updated: Thu, 27 Feb 2025 11:30 PM (IST)

    गाजा पट्टी में युद्धविराम के पहले चरण के समाप्त होने से कुछ दिन पहले इजरायल द्वारा सैकड़ों फलस्तीनी कैदियों की रिहाई के बदले में हमास ने गुरुवार को चार मृत बंधकों को रेड क्रॉस को सौंप दिया। एक इजरायली सुरक्षा अधिकारी ने इसकी पुष्टि की। हमास ने साची इदान इत्जाक एल्गारत ओहद याहालोमी और श्लोमो मंतजूर के शव इजरायल को सौंपे हैं।

    Hero Image
    हमास ने चार बंधकों के शव इजरायल को सौंपे (फोटो- रॉयटर)

     रॉयटर, यरुशलम। हमास ने गुरुवार तड़के चार इजरायली बंधकों के शव गाजा में रेडक्रास के अधिकारियों को सौंप दिए, वहां से उन्हें इजरायल लाया गया। बंधकों के बदले में इजरायल ने 620 फलस्तीनी कैदियों की रिहाई शुरू कर दी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इजरायल का गाजा कॉरिडोर से सेना हटाने से इन्कार

    इस प्रकार से हमास ने 19 जनवरी से प्रभाव में आए छह सप्ताह के युद्धविराम के तहत 25 बंधकों को जिंदा और आठ बंधकों के शव इजरायल को सौंप दिए हैं। इस बीच इजरायल ने रणनीतिक रूप से महत्वपूर्ण गाजा कॉरिडोर से सेना हटाने से इन्कार कर दिया है। युद्धविराम समझौते के तहत यहां से सेना हटनी थी।

    गाजा में सभी बंधकों के रिहा न होने पर अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने नाखुशी जाहिर की है। गुरुवार को हमास ने साची इदान, इत्जाक एल्गारत, ओहद याहालोमी और श्लोमो मंतजूर के शव इजरायल को सौंपे हैं।

    इजरायल को 2,000 फलस्तीनी कैदी छोड़ने हैं

    फलस्तीनी लड़ाकों ने इन्हें सात अक्टूबर, 2023 को इजरायल से अगवा कर बंधक बना रखा था, हमास की कैद में ही उनकी मौत हुई। अब इजरायल में डीएनए टेस्ट के जरिये उनकी पहचान की पुष्टि करने की कोशिश हो रही है, इसके बाद उन्हें संबंधित परिवारों को सौंपा जाएगा।

    युद्धविराम के प्रथम चरण में कुल 33 बंधकों के बदले में इजरायल को 2,000 फलस्तीनी कैदी छोड़ने हैं। गाजा में युद्धविराम दूसरे चरण के लिए दोनों पक्षों में वार्ता होनी है लेकिन शर्तों के बारे में अभी कुछ भी तय नहीं है।

    हमास के पास अभी 59 इजरायली बंधक

    हमास ने कहा है कि द्वितीय चरण की वार्ता के लिए उसे इजरायल से प्रस्ताव प्राप्त नहीं हुआ है। माना जा रहा है कि हमास के पास अभी 59 इजरायली बंधक हैं लेकिन इनमें से करीब 30 के ही जिंदा होने की उम्मीद है।

    यह भी पढ़ें- चार शवों के बदले इजरायल सैकड़ों फलिस्तीनी कैदियों को करेगा रिहा, नए समझौते पर बनी सहमति