Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    युद्ध विराम पर राजी हुआ हमास, मिस्र के प्रस्ताव को दी मंजूरी; बंधकों की रिहाई पर बनी सहमति

    Updated: Sun, 30 Mar 2025 09:51 AM (IST)

    गाजा में युद्ध विराम के संकेत दिखने लगे हैं। इजरायल की मौजूदा कार्रवाई के बीच हमास ने मिस्र के प्रस्ताव को हरी झंडी दे दी है। प्रस्ताव के तहत युद्ध विराम और बंधकों की रिहाई पर हमास सहमत हो गया है। 7 अक्टूबर 2023 को इजरायल पर हमास के घातक आतंकी हमले के बाद से गाजा में युद्ध जारी है।

    Hero Image
    गाजा में युद्ध विराम पर राजी हुआ हमास। ( फोटो- रॉयटर्स )

    एएनआई, काहिरा। हमास ने मिस्र के युद्ध विराम प्रस्ताव को स्वीकार कर लिया है। मिस्र ने दो दिन पहले ही यह प्रस्ताव सौंपा था। नए प्रस्ताव में हमास 5 बंधकों को रिहा करेगा। सीएनएन ने हमास के एक सूत्र से मिली जानकारी के आधार पर यह रिपोर्ट छापी है। मिस्र का नया प्रस्ताव अमेरिकी विशेष दूत स्टीव विटकॉफ के प्रस्ताव से मेल खाता है। अभी तक यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि हमास शवों को सौंपेगा या नहीं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हमास के चीफ ने क्या कहा?

    गाजा में हमास के प्रमुख खलील अल-हय्या ने शनिवार को एक बयान में कहा, "अपने लोगों और परिवारों के प्रति अपनी प्रतिबद्धता में, हमने युद्ध को समाप्त करने के उद्देश्य से सभी प्रस्तावों पर जिम्मेदारी और सकारात्मक रूप से काम किया है। दिन पहले, हमें अपने मध्यस्थ भाइयों से एक प्रस्ताव मिला। हमने सकारात्मक प्रतिक्रिया दी और इसे मंजूरी दे दी।

    इजरायल ने जवाबी प्रस्ताव भेजा

    शनिवार रात को इजरायल ने पुष्टि की है कि उसे गाजा में संघर्ष विराम के लिए एक नया प्रस्ताव मिला है। हमने मध्यस्थता करने वाले देशों को एक जवाबी प्रस्ताव भेजा है। इजरायल के प्रधानमंत्री कार्यालय के एक बयान के अनुसार जवाबी प्रस्ताव अमेरिका के साथ पूरी तरह से समन्वय के बाद भेजा गया है। इजरायल के सरकारी कान टीवी न्यूज ने कहा कि प्रस्तावित शर्तों के तहत हमास गाजा में 50 दिनों के युद्ध विराम के बदले में अपने कब्जे से 59 बंधकों में से कुछ को रिहा करेगा।

    रक्षा मंत्री ने हमास को दी चेतावनी

    अपने प्रस्ताव में इजरायल ने पांच बंधकों की रिहाई के बदले गाजा में युद्धविराम की बात कही है। उधर, सीएनएन की रिपोर्ट के मुताबिक इजरायल के रक्षा मंत्री इजरायल कैट्ज ने हमास को चेतावनी दी कि जब तक बंधकों को रिहा नहीं किया जाता तब तक इजरायल गाजा के कुछ हिस्सों में अपनी मौजूदगी बनाए रखेगा।

    गाजा में अभियान में जुटी इजरायली सेना

    इजरायल ने इस महीने की शुरुआत में गाजा में दोबारा अपना सैन्य अभियान शुरू किया। इजरायल का कहना है कि 24 बंधकों की रिहाई तक हमारे सैनिक गाजा में बने रहेंगे। उधर, इजरायल रक्षा बल (आईडीएफ) ने कहा कि उसके सैनिकों ने दक्षिणी गाजा के राफा में अल जनीना क्षेत्र में नए जमीनी अभियान शुरू किए हैं। इसका उद्देश्य सुरक्षा क्षेत्र का विस्तार करना है। अभियान के दौरान हमास के आतंकवादी ढांचे को नष्ट किया गया है।

    यह भी पढ़ें: नंबर बदलकर मांगता था रंगदारी, यूपी से झारखंड तक था आतंक; ऐसे हुआ मुख्तार के शूटर अनुज कनौजिया का एनकाउंटर

    यह भी पढ़ें: क्या इस्तीफा देंगे एलन मस्क, ऑस्ट्रेलिया से अमेरिका तक क्यों हो रहा विरोध? निशाने पर टेस्ला