Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नंबर बदलकर मांगता था रंगदारी, यूपी से झारखंड तक था आतंक; ऐसे हुआ मुख्तार के शूटर अनुज कन्नौजिया का एनकाउंटर

    Anuj Kannaujiya Encounter मुख्तार गैंग के शार्प शूटर अनुज कन्नौजिया ने जमशेदपुर में नया ठिकाना बना रखा था। शनिवार देर रात अनुज कन्नौजिया को पुलिस ने मुठभेड़ में मार गिराया। उस पर 23 आपराधिक मामले दर्ज थे। जमशेदपुर में रहकर वो अलग-अलग नंबरों से मऊ जिले के कारोबारियों से रंगदारी की मांग करता था। पुलिस ने उस पर ढाई लाख का इनाम रखा था।

    By Jagran News Edited By: Divya Agnihotri Updated: Sun, 30 Mar 2025 08:38 AM (IST)
    Hero Image
    मुख्तार गैंग का शार्प शूटर अनुज कन्नौजिया मुठभेड़ में ढ़ेर

    जागरण संवाददाता, जमशेदपुर। Anuj Kannaujiya Encounter: मुठभेड़ में मारे गए अपराधी अनुज कन्नौजिया ने जमशेदपुर में नया ठिकाना बना रखा था। वह हमेशा गोविंदपुर और परसुडीह में आना-जाना करता था। फरारी काटता था।

    2023 में हुई पत्नी की गिरफ्तारी

    15 मार्च 2023 को जमशेदपुर के परसुडीह थाना क्षेत्र के बारीगोड़ा में यूपी एसटीएफ ने छापेमारी कर अनुज कन्नौजिया की पत्नी रानी व शिव रतन को गिरफ्तार किया था।

    शिवरतन पर आरोप था कि वह अनुज को मोबाइल सिम उपलब्ध कराता था। वहीं अनुज रंगदारी की रकम को शिवरतन को भेजता था।

    मोबाइल फोन नंबर बदल-बदलकर अनुज कन्नौजिया मऊ जिले के कारोबारियों से रंगदारी की मांग करता था। अपराध को अंजाम देता था।

    पांच साल से फरार था अनुज कन्नौजिया

    अनुज कन्नौजिया मऊ जिले के चिरैयाकोट के बहलोलपुर का रहने वाला है। उस पर यूपी के मऊ, आजमगढ़ और गाजीपुर जिलों के थानों में कई गंभीर मामले दर्ज हैं। वह पिछले पांच सालों से पुलिस को चकमा दे रहा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वह मुख्तार गैंग का शार्प शूटर था। उस पर 23 आपराधिक मामले दर्ज थे, जिसमें मऊ में 13, गाजीपुर में 7 और आजमगढ़ में 2 मुकदमे दर्ज हैं। वहीं, पुलिस ने उस पर ढाई लाख का इनाम रखा था।

    कैसे मारा गया कुख्यात शूटर अनुज कनौजिया

    शनिवार देर रात जमशेदपुर के गोविंदपुर इलाके के भूमिहार सदन के पास उत्तर प्रदेश एसटीएफ (गोरखपुर यूनिट) और झारखंड पुलिस की संयुक्त टीम ने अनुज कनौजिया को घेर लिया। इसके बाद दोनों ओर से हुई गोलीबारी में पुलिस ने अनुज कन्नौजिया को पुलिस ने मार गिराया।

    गोली लगने के बाद जमीन पर पड़ा हुआ मुख्‍तार गैंग का शार्प शूटर अनुज कन्‍नौजिया ।

    आजमगढ़ में घर पर चल चुका है बुलडोजर

    अनुज कनौजिया पर शिकंजा कसने के लिए पुलिस पहले भी कई प्रयास कर चुकी है। आजमगढ़ में स्थित उसके घर को बुलडोजर से गिरा दिया गया था। इसके अलावा, उसके परिवार वालों पर भी गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई की गई थी और जेल भेज दिया गया था।

    घटनास्थल से दो पिस्टल बरामद

    मुठभेड़ स्थल से पुलिस ने अपराधी के पास से अत्याधुनिक दो पिस्टल की बरामदगी की है। इनमें एक नाइन एमएम और दूसरा .32 बोर का है।

    नाइन एमएम का पिस्टल आर्मी और पुलिस अधिकारी उपयोग करते है। देर रात तक पुलिस अपराधी के ठिकाने और आसपास क्षेत्र को सर्च करती रही।

    वहीं यूपी एसटीएफ के डीजीपी अपने अधिकारियों से मोबाइल पर ऑनलाइन थे और पल-पल की जानकारी अधीनस्थों से ले रहे थे। यूपी एसटीएफ की टीम मुठभेड़ स्थल का वीडियो बनाकर वरीय अधिकारियों को भेजती रही।

    गोलियों की तड़तड़ाहट से गूंजा इलाका

    पुलिस मुठभेड़ में गोविंदपुर के जिस क्षेत्र में वांटेड अपराधी मारा गया। वह क्षेत्र गोलियों की आवाज से गूंज रहा था। पूरे एक किलोमीटर क्षेत्र की पुलिस ने घेराबंदी कर रखी थी।

    केवल पुलिस की वाहन की आवाजाही होती रही। अपराधी के मारे की जानकारी के बाद लोगों की भीड़ एकत्र होने लगी। यह देख पुलिस लोगों को जाने से रोकती रही। वहीं मुठभेड़ को लेकर यूपी एसटीएफ के जवान आपस में कानाफूसी करते नजर आए।

    पहली बार दूसरे प्रदेश की पुलिस ने मुठभेड़ में अपराधी को मारा

    वांटेड अपराधी के मुठभेड़ में मारे जाने के बाद स्थानीय लोग चर्चा करते नजर आएं कि जमशेदपुर में पहली बार किसी प्रदेश की पुलिस ने अपराधी को मार गिराया।

    हालांकि, जमशेदपुर से बिहार, यूपी, पश्चिम बंगाल, आंध्र प्रदेश के वांटेड अपराधियों की गिरफ्तारी होती रही है।

    बिहार के कई वांटेड अपराधी गोविंदपुर और परसुडीह से दबोचे जा चुके हैं। संयुक्त बिहार में बोकारो के अपराधी भोला सिंह को बिष्टुपुर शमशान घाट के पास पुलिस ने मार गिराया था। उस समय जमशेदपुर के एसपी अनिल पालटा थे। उस समय भी कई राउंड गोलियां चली थी।

    ये भी पढ़ें

    Anuj Kanojiya Encounter: दो दिन पहले ही अनुज पर इनामी राशि की गई थी एक लाख से ढाई लाख, पांच सालों से पुलिस को दे रहा था चकमा

    Jharkhand: मुख्‍तार गैंग का शूटर अनुज कन्‍नौजिया एनकाउंटर में ढेर, पुलिस ने रखा था ढाई लाख का इनाम