Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Anuj Kanojiya Encounter: दो दिन पहले ही अनुज पर इनामी राशि की गई थी एक लाख से ढाई लाख, पांच सालों से पुलिस को दे रहा था चकमा

    माफिया मुख्तार अंसारी गैंग का शार्प शूटर अनुज कन्नौजिया पांच सालों से पुलिस को चकमा दे रहा था। डीजीपी कार्यालय ने हाल ही में उस पर इनाम की राशि एक लाख से बढ़ाकर ढाई लाख रुपये की थी। आखिरकार पुलिस ने एक मुठभेड़ में उसे ढेर कर दिया। उसके खिलाफ मऊ आजमगढ़ और गाजीपुर जिलों के थानों में 23 मुकदमे दर्ज थे।

    By Jagran News Edited By: Vivek Shukla Updated: Sun, 30 Mar 2025 08:38 AM (IST)
    Hero Image
    मुख्‍तार गैंग का शूटर अनुज कन्‍नौजिया एनकाउंटर में ढेर

    जागरण संवाददाता, मऊ। माफिया मुख्तार अंसारी गैंग का शार्प शूटर अनुज कन्नौजिया कई वर्षों से फरार था। डीजीपी कार्यालय ने बीते गुरुवार को ही उस पर इनाम की राशि एक लाख से बढ़ाकर ढाई लाख रुपये की थी। अनुज मऊ के चिरैयाकोट के बहलोलपुर गांव का रहने वाला था और उसके खिलाफ मऊ, आजमगढ़ और गाजीपुर जिलों के थानों में गैंग्स्टर एक्ट, आर्म्स एक्ट, गुंडा एक्ट आदि धाराओं में 23 मुकदमे दर्ज थे। वह पिछले पांच वर्षों से पुलिस को चकमा दे रहा था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पुलिस के अनुसार उसके खिलाफ मऊ जिले के कोतवाली थाने में सबसे ज्यादा छह मुकदमे दर्ज थे। इसके अलावा रानीपुर में पांच, दक्षिण टोला में दो और चिरैयाकोट में तीन मुकदमे दर्ज थे। गाजीपुर और आजमगढ़ में भी उसके खिलाफ गंभीर धाराओं में कई मुकदमे दर्ज थे।

    मौके से बरामद पिस्टल। जागरण


    अनुज पर शिकंजा कसने के लिए पुलिस पहले भी कई प्रयास कर चुकी है। सबसे पहले अपर पुलिस महानिदेशक वाराणसी जोन ने उसके ऊपर एक लाख रुपये का इनाम घोषित किया था।

    इसे भी पढ़ें- शराब के नशे में शैतान बना था पिता, अपनी ही बेटी से किया दुष्कर्म; अब अदालत ने दी 20 साल कड़ी कैद की सजा

    प्रशासन ने उस पर दबाव बढ़ाने के लिए पिछले दिनों आजमगढ़ स्थित उसके घर को बुलडोजर से गिरा दिया गया था। इसके अलावा, उसके परिवार वालों पर भी गैंग्स्टर एक्ट के तहत कार्रवाई की गई और जेल भेज दिया गया।

    अनुज पुलिस को पांच सालों से चकमा दे रहा था। जागरण (सांकेतिक तस्वीर) 


    बता दें कि जमशेदपुर के गोविंदपुर में रहने वाले मुख्तार अंसारी गैंग का कुख्यात शूटर अनुज कन्नौजिया पुलिस मुठभेड़ में शनिवार की रात मारा गया। गोविंदपुर के भूमिहार सदन के पास उत्तर प्रदेश एसटीएफ (गोरखपुर यूनिट) और झारखंड पुलिस की संयुक्त टीम ने कुख्यात शूटर को घेर लिया। इसके बाद दोनों ओर से भारी गोलीबारी हुई। मुठभेड़ में अनुज कन्नौजिया को पुलिस ने मार गिराया।

    अनुज पर 2.5 लाख रुपए का इनाम था और पुलिस को कई संगीन मामलों में उसकी तलाश थी। पुलिस ने मौके से हथियार और अन्य आपत्तिजनक सामान बरामद किया है। इसकी जानकारी यूपी एसटीएफ चीफ अमिताभ यश ने दी।

    इसे भी पढ़ें- Varanasi News: 'ऑपरेशन चक्रव्यूह' में साथी संग फंसा 25 हजार का इनामी, गोली लगने से घायल

    अनुज पर 23 से अधिक मुकदमे दर्ज थे, वह लंबे समय से फरार चल रहा था। यूपी पुलिस लगातार उसकी तलाश में जुटी थी। आखिरकार शुक्रवार की रात को अनुज को ढूंढने में पुलिस को कामयाबी मिली, लेकिन मुठभेड़ होने के कारण वह मारा गया।