Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ...तो नहीं छोड़ेंगे बंधक, हमास ने इजराइल को क्यों दी चेतावनी? 19 जनवरी से जारी है युद्ध विराम

    Updated: Wed, 29 Jan 2025 07:28 PM (IST)

    Israel Hamas News इजराइल और हमास के बीच 19 जनवरी से युद्ध विराम जारी है। इसी बीच हमास ने इजराइल पर आरोप लगाया है कि वह गाजा में मानवीय सहायता और जरूरी उपकरण को समय पर भेजने में असफल रहा है। युद्ध विराम के एक सप्ताह के भीतर मानवीय सहायता भेजने में विफल रहने पर हमास ने चेताया कि इससे बंधकों की अदला-बदली की प्रक्रिया प्रभावित हो सकती है।

    Hero Image
    युद्ध विराम के बीच हमास ने इजराइल को दी चेतावनी। फोटो: रॉयटर्स

    डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। इजराइल और हमास के बीच युद्धविराम 19 जनवरी से प्रभावी हो गया। 7 अक्टूबर 2023 में हमास के आतंकियों ने इजराइल में कत्लेआम मचाया था। इसके जवाब में इजराइल ने गाजा पर चढ़ाई कर दी। तबसे लगातार जंग जारी रही। इसके बाद इसी महीने युद्धविराम प्रभावी हुआ। युद्ध विराम के तहत पहले चरण में गाजा में आतंकवादियों द्वारा बनाए गए 33 बंधकों को इजरायल द्वारा बंधक बनाए गए 1,900 से अधिक फिलिस्तीनियों के बदले में रिहा किया जाना है। इसी बीच हमास ने इजराइल पर गाजा को सहायता करने में देरी का आरोप लगाया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हमास का कहना है कि गाजा को सहायता में देरी के कारण बंधकों की रिहाई पर प्रभाव पड़ सकता है। हमास का कहना है कि इजराइल अमेरिका के कहने के बावजूद गाजा पट्टी में टेंट, भारी मशीनरी, अन्य उपकरण व जरूरत का सामान भेजने में विफल रहा है। हमास के अधिकारियों ने इजराइल पर आरोप बुधवार को आरोप लगाया है कि इजराइल ने गाजा में मानवीय सहायता पहुंचाने में अनावश्यक रूप से देरी की है। इसके साथ ही हमास के अधिकारियों ने चेतावनी दी है कि इससे बंधकों की रिहाई पर विपरीत असर पड़ सकता है।

    गाजा में मानवीय सहायता पहुंचाने में देरी पर हमास ने दी चेतावनी

    हमास के एक अधिकारी ने 'एएफपी' को बताया कि हम इजराइल द्वारा गाजा में सहायता सामग्री भिजवाने में देरी पर चेतावनी देते हैं कि लगातार देरी के कारण बंधकों की अदला-बदली प्रभावित हो सकती है और इससे युद्धविराम पर भी असर पड़ सकता है। एक अन्य अधिकारी ने भी नाम न बताने की शर्त पर कहा कि मध्यस्थों से इस मुद्दे में हस्तक्षेप करने की अपील की गई है।

    युद्ध विराम की शर्तों का पालन करे इजराइल

    हमास के एक सीनियर अफसर ने कहा कि 'युद्ध विराम की शर्तों के अनुसार मानवीय सहायता से जुड़ी सामग्रियां गाजा में युद्ध विराम के पहले सप्ताह में पहुंच जाना थी। दोनों अधिकारियों ने कहा कि हमास के समूह ने बुधवार को काहिरा में मिस्र के मध्यस्थों के साथ चल रही बैठक के दौरान यह मुद्दा उठाया।

    गुरुवार रिहा हो सकते हैं तीन बंधक

    हमास की ओर से यह नवीनतम चेतावनी ऐसे समय में आई है जब समूह द्वारा गुरुवार को दो महिलाओं सहित तीन बंधकों को रिहा करने की संभावना है। शनिवार को तीन और बंधकों को रिहा किया जाएगा। इजराइल और हमास युद्ध विराम के पहले चरण में 42 दिन के चरण को लागू कर रहे हैं। उद्देश्य गाजा में जंग को खत्म करना है।

    7 अक्टूबर 2023 को इजराइल पर हमास ने किया था बड़ा हमला

    7 अक्टूबर 2023 को हमास के आतंकियों ने तीन ओर से इजराइल पर खतरनाक हमला किया था। इस हमले में 1200 के करीब लोग मारे गए थे। वहीं हमास के कमांडो अपने साथ करीब ढाई सौ बंधकों को अपने साथ ले गए थे। इसके बाद गुस्साए इजराइल ने हमास के खिलाफ जंग छेड़ दी। हमास को खत्म करने के लिए इजराइल ने गाजा पर लगातार हवाई हमले और बाद में जमीनी हमले शुरू कर दिए। इजराइली हमलों में 46 हजार से ज्यादा नागरिकों की मौत हो चुकी है।