Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Iran के रिवोल्यूशनरी गार्ड को किया जा सकता है आतंकी संगठन घोषित, एक्शन के मूड में जर्मनी व यूरोपीय संघ

    Iran Revolutionary Guards ईरान के रिवोल्यूशनरी गार्ड के खिलाफ जर्मनी व यूरोपीय संघ एक्शन के मूड में है। जर्मनी की विदेशी मंत्री के अनुसार जर्मनी व यूरोपीय संघ ईरान के रिवोल्यूशनरी गार्ड को आतंकी संगठन घोषित कर सकता है।

    By AgencyEdited By: Mohd FaisalUpdated: Mon, 31 Oct 2022 09:57 AM (IST)
    Hero Image
    Iran के रिवोल्यूशनरी गार्ड को किया जा सकता है आतंकी संगठन घोषित (फाइल फोटो)

    बर्लिन, एजेंसी। ईरान के रिवोल्यूशनरी गार्ड के खिलाफ जर्मनी और यूरोपीय संघ कड़े कदम उठा सकता है। इस बात की जानकारी खुद जर्मनी की विदेश मंत्री ने रविवार को दी है। विदेश मंत्री एनालेना बारबॉक ने रविवार को कहा कि जर्मनी और यूरोपीय संघ ईरान के रिवोल्यूशनरी गार्ड्स को आतंकवादी संगठन करार देने पर विचार कर रहे हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    क्या बोलीं जर्मनी की विदेश मंत्री

    बैरबॉक ने रविवार को एक इंटरव्यू के दौरान कहा कि मैंने पिछले सप्ताह ही स्पष्ट कर दिया था कि हम प्रतिबंधों को लेकर कड़े कदम उठाएंगे। उन्होंने कहा कि हम विचार कर रहे हैं कि कैसे ईरान के रिवोल्यूशनरी गार्ड्स को आतंकवादी संगठन के रूप में सूचीबद्ध कर सकते हैं। (फोटो: रायटर)

    ईरानी गार्ड प्रमुख ने दी थी चेतावनी

    जर्मनी की विदेश मंत्री एनालेना बारबॉक का यह बयान तब आया है, जब रिवोल्यूशनरी गार्ड्स के प्रमुख ने प्रदर्शनकारियों को चेतावनी दी थी। उन्होंने कहा कि था शनिवार को सड़कों पर प्रदर्शन का उनका आखिरी दिन होगा। हालांकि, ईरानी गार्ड की सख्त चेतावनी के बावजूद देश के कई हिस्सों में प्रदर्शन देखने को मिला।

    महसा अमीनी की मौत के बाद भड़के लोग

    बता दें कि ईरान में महसा अमीनी की पुलिस हिरासत में मौत के बाद से देश भर में जमकर विरोध-प्रदर्शन देखने को मिल रहा है। हिजाब के विरोध में देश भर में महिलाएं व प्रदर्शनकारी सड़कों पर उतर आए हैं। हिजाब के विरोध में कुछ महिलाओं ने अपने बाल काटकर भी विरोध जताया है। वहीं, मानवाधिकार संगठन का दावा है कि देश में हो रहे विरोध-प्रदर्शन में अब तक कम से कम 250 प्रदर्शनकारी मारे जा चुके हैं। हालांकि, ईरान सरकार का आरोप है कि इस आंदोलन को अमेरिका व इजरायल हवा दे रहा हैं।

    ईरानी गार्ड प्रमुख ने प्रदर्शनकारियों के खिलाफ दी सख्ती की चेतावनी, कहा- शनिवार होगा प्रदर्शन का अंतिम दिन

    ईरान में प्रदर्शनकारियों से दुर्व्यवहार पर संयुक्त राष्ट्र में उठी आवाज, खामनेई मुर्दाबाद के लगे नारे