Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Israel-Hamas War: गाजा में तबाही मचा रही इजरायली सेना, एक हवाई हमले में 30 फलस्तीनियों की मौत

    By Agency Edited By: Jeet Kumar
    Updated: Fri, 20 Dec 2024 05:40 AM (IST)

    गाजा की नागरिक सुरक्षा एजेंसी ने कहा कि गुरुवार को इजरायली हमलों में कम 30 फल स्तीनी मारे गए इजरायली सेना ने पुष्टि की कि उसने एक हमले में हमास आतंकवादियों को निशाना बनाया था। नागरिक सुरक्षा एजेंसी के प्रवक्ता महमूद बस्सल के अनुसार पूर्वी गाजा शहर में दो स्कूलों पर हुए हमलों में महिलाओं और बच्चों सहित कम से कम 13 लोग मारे गए।

    Hero Image
    इजरायली हमलों में कम 30 फलस्तीनी मारे गए (फोटो- रॉयटर)

     एएफपी, गाजा पट्टी। गाजा में इजरायली सेना की कार्रवाई लगातार जारी है। गाजा की नागरिक सुरक्षा एजेंसी ने कहा कि गुरुवार को इजरायली हमलों में कम 30 फिलिस्तीनी मारे गए, इजरायली सेना ने पुष्टि की कि उसने एक हमले में हमास आतंकवादियों को निशाना बनाया था। नागरिक सुरक्षा एजेंसी के प्रवक्ता महमूद बस्सल के अनुसार, पूर्वी गाजा शहर में दो स्कूलों पर हुए हमलों में महिलाओं और बच्चों सहित कम से कम 13 लोग मारे गए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बचावकर्मी बोले- स्कूल पर किया गया हमला

    बासल ने एएफपी को बताया कि पूर्वी गाजा शहर के अल-दराज इलाके में शाबान अल-रेज स्कूल और अल-करामा स्कूल को निशाना बनाकर किए गए कब्जे के परिणामस्वरूप बच्चों और महिलाओं सहित कम से कम 13 लोग मारे गए। उन्होंने बताया कि कम से कम 30 अन्य घायल हो गये। हमले के समय युद्ध से विस्थापित सैकड़ों फिलिस्तीनी दो स्कूलों में थे।

    सेना ने कहा कि उसने अल-दराज पड़ोस में स्थित स्कूलों के परिसर में सक्रिय आतंकवादियों पर सटीक हमला किया था। सेना ने एक बयान में कहा कि हमास के आतंकवादियों ने इन परिसरों का इस्तेमाल आतंकवादी गतिविधियों और आईडीएफ (सैन्य) सैनिकों और इजरायल राज्य के खिलाफ आतंकवादी हमलों की योजना बनाने और उन्हें अंजाम देने के लिए किया था।

    शरणार्थी शिविर में पानी भर रहे फलस्तीनियों के एक समूह को निशाना बनाया

    बासल ने कहा, एक अलग हमले में, अन्य 13 लोग मारे गए जब एक इजरायली युद्धक विमान ने पश्चिमी गाजा शहर में अल-शती शरणार्थी शिविर में पानी भर रहे फलस्तीनियों के एक समूह को निशाना बनाया। पूर्वी गाजा शहर के अल-दराज पड़ोस में भी एक घर पर हुए एक अन्य हमले में चार अतिरिक्त लोगों की मौत की सूचना मिली।

    इजरायल-हमास युद्ध के 14 महीने से अधिक समय बाद भी गाजा पट्टी में युद्ध जारी है। हालांकि अंतरराष्ट्रीय मध्यस्थ युद्धविराम पर बातचीत करने के लिए काम कर रहे हैं।