Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Coal Mine Blast: तुर्की की कोयला खदान में धमाका, अब तक 25 लोगों की मौत; राहत-बचाव कार्य जारी

    By AgencyEdited By: Amit Singh
    Updated: Sat, 15 Oct 2022 07:04 AM (IST)

    देश के स्वास्थ्य मंत्री फहार्टिन कोकास ने ट्वीट कर बताया कि हादसे में घायल 17 लोगों का अस्पताल में इलाज जारी है। कोयला खदान में हुए विस्फोट के बाद अब तक 22 लोगों के मारे गए हैं। हादसे के वक्त वहां करीब 110 लोग काम कर रहे थे।

    Hero Image
    तुर्की की कोयला खदान में धमाका 22 की मौत

    इस्तांबुल, रायटर: तुर्की में शुक्रवार को एक कोयला खदान में हुए विस्फोट के बाद अब तक 25 लोगों के मारे जाने की खबर है। धमाके के बाद से अभी तक यह साफ नहीं है कि घटनास्थल पर कितने लोग फंसे हुए हैं। आधिकारिक बयानों के मुताबिक जिस वक्त खदान में धमाका हुआ, वहां करीब 110 लोग काम कर रहे थे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    घायलों का इलाज जारी

    देश के स्वास्थ्य मंत्री फहार्टिन कोकास ने ट्वीट कर बताया कि हादसे में घायल 17 लोगों का अस्पताल में इलाज जारी है। इससे पहले तुर्की के गृह मंत्री सुलेमान सोयलू ने एक बयान में कहा थी कि विस्फोट के समय करीब 49 लोग खदान के भीतर काम कर रहे थे। उन्होंने बताया था कि यह खदान करीब 300 से 350 मीटर गहरी है और एक जोखिम भरा क्षेत्र है।

    यह भी पढ़े: New York Subway: न्यूयार्क मेट्रो में बहस के बाद 15 वर्षीय किशोर की गोली मारकर हत्या

    मीथेन गैस के कारण धमाका होने की आशंका

    कोयला खदान में धमाके कारणों को लेकर देश के ऊर्जा मंत्री फातिह डोनमेज ने आशंका जाहिर की है कि यह धमाका खदान में मौजूद मीथेन गैस के कारण हुआ है। आधिक जानकारी देते हुए उन्होंने बताया कि खदान के भीतर फिलहाल आग नहीं लगी हुई है। साथ ही अंदर मौजूद वेंटिलेशन सिस्टम भी ठीक से काम कर रहे हैं। डोनमेज ने बताया कि, धमाके के बाद खदान आंशिक रूप से ढह गई थी। बार्टिन गवर्नर के कार्यालय द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक विस्फोट शुक्रवार शाम करीब छह बजे खदान के गेट से 300 मीटर (985 फीट) की गहराई में हुआ है। यह खदान राज्य के स्वामित्व वाली तुर्की हार्ड कोल एंटरप्राइजेज की है।

    धमाके को लेकर जांच से आदेश

    तुर्की टेलीविजन नेटवर्क द्वारा हादसे की फुटेज जारी की गई है। जिसमें कोयला खदान में काम करने वालों के परिवारजन अपनों की चिंता में वहां खड़े दिख रहे हैं। साथ ही जिन खनिकों को बाहर निकाला गया है, उन्हें स्ट्रेचर की सहायता से एम्बुलेंस पर ले जाया जा रहा है। देश की सरकार ने धमाके को लेकर जांच के आदेश दे दिए हैं।

    यह भी पढ़े: Pakistan Politics: इमरान खान का पीएम शहबाज पर आरोप, बोले- स्वात घाटी में बढ़ते आतंकवाद के लिए जिम्मेदार

    comedy show banner
    comedy show banner