Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Pakistan Politics: इमरान खान का पीएम शहबाज पर आरोप, बोले- स्वात घाटी में बढ़ते आतंकवाद के लिए जिम्मेदार

    By AgencyEdited By: Mohd Faisal
    Updated: Sat, 15 Oct 2022 08:08 AM (IST)

    Pakistan Politics इमरान खान ने एक बार फिर पाकिस्तान की शहबाज सरकार पर हमला बोला है। उन्होंने पाकिस्तान में बढ़ते आतंकवाद के लिए शहबाज सरकार पर सवाल उठाए हैं। साथ ही उन्होंने लोगों से उपचुनाव में मतदान की अपील की है।

    Hero Image
    Pakistan Politics: इमरान खान ने शहबाज सरकार पर लगाया आरोप (फाइल फोटो)

    इस्लामाबाद, एजेंसी। पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री और पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (PTI) के प्रमुख इमरान खान ने स्वात घाटी में बढ़ते आतंकवाद के लिए शहबाज शरीफ की गठबंधन सरकार को जिम्मेदार ठहराया है। द एक्सप्रेस ट्रिब्यून की खबर के अनुसार, तख्त भाई, चारसद्दा और रावलपिंडी में रैली को संबोधित करते हुए उन्होंने शहबाज शरीफ की गठबंधन सरकार को निशाने पर लिया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इमरान खान ने साधा शहबाज सरकार पर निशाना

    इमरान खान ने कहा कि घाटी में बढ़ती हिंसा के खिलाफ लोग स्वात में सड़कों पर उतर आए हैं। खासकर तब जब घाटी में एक स्कूल वैन पर हमला किया गया और इस हमले में ड्राइवर की मौत हो गई और दो बच्चे घायल हो गए। उन्होंने कहा कि ये सीमाएं केंद्र सरकार के नियंत्रण में हैं और आतंकवादियों को देश में प्रवेश करने से रोकना केंद्र की जिम्मेदारी है।

    इमरान ने शहबाज सरकार से पूछा सवाल

    पीटीआई प्रमुख इमरान खान ने आगे कहा कि खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में उनकी सरकार ने आतंकवाद पर अंकुश लगाया था, लेकिन इस क्षेत्र की सीमाओं की जिम्मेदारी केंद्र सरकार के नियंत्रण में थी। उन्होंने सरकार से सवाल किया कि स्वात और आदिवासी इलाकों में आतंकवाद क्यों बढ़ रहा है। साथ ही उन्होंने ये भी पूछा कि इस क्षेत्र में आतंकवादियों को आने की अनुमति क्यों दी जा रही है?

    इमरान ने कई मुद्दों पर भी खुलकर बात की

    इमरान खान ने यह स्वीकार करते हुए कि स्वात और आदिवासी क्षेत्रों के लोगों ने अतीत में बहुत बलिदान दिया है। उन्होंने आरोप लगाया कि सरकार बदलने के बाद से इस क्षेत्र में आतंकवाद बढ़ रहा है। इस दौरान पूर्व पीएम ने उपचुनाव, आतंकवादियों के फिर से संगठित होने, राजनीति को जिहाद से जोड़ने समेत कई मुद्दों पर भी खुलकर बात की। पीटीआई प्रमुख ने इस बात पर जोर दिया कि आगामी उपचुनाव केवल चुनाव नहीं बल्कि एक जिहाद है। उन्होंने लोगों से मतदान के दिन वोट डालने की भी अपील की।

    वाशिंगटन एयरपोर्ट पर पाकिस्‍तान के मंत्री डार के खिलाफ लगे चोर-चोर के नारे, पीएम समेत कई झेल चुके शर्मिंदगी

    इमरान खान ने इस्लामाबाद में किया मार्च तो उन्हें उल्टा लटका देगी सरकार, पाकिस्तान के गृह मंत्री ने दी चेतावनी

    comedy show banner
    comedy show banner