Iraq Blast: इराक की राजधानी बगदाद में धमाका; 10 लोगों की मौत, 20 से ज्यादा घायल
Iraq Blast इराक की राजधानी बगदाद में एक फुटबॉल स्टेडियम और एक कैफे के पास हुए विस्फोट में कम से कम आठ लोगों की मौत हो गई 20 से अधिक घायल हो गए। विस्फोट के कारण अभी भी अज्ञात है।
बगदाद, रायटर: इराक की राजधानी बगदाद में फुटबॉल स्टेडियम के पास बम धमाका हुआ है। हादसे में करीब 10 लोगों की मौत होने की खबर है। साथ ही बताया जा रहा है कि उक्त घटना में 20 से ज्यादा लोग घायल हुए हैं। सुरक्षा अधिकारियों के मुताबिक यह बम धमाका फुटबॉल स्टेडियम और वहां स्थित एक कैफे के पास हुआ है।
यह भी पढ़े: कोयंबटूर विस्फोट की जांच के लिए NIA ने दर्ज किया मामला, सीएम स्टालिन ने की थी सिफारिश
वाहन में बम लगाकर किया धमाका
बम धमाके को अंजाम देने के लिए एक वाहन का इस्तेमाल करने की बात सामने आई है। समाचार एजेंसी रायटर के मुताबिक फुटबॉल स्टेडियम के पास खड़े वाहन में बम लगाकर धमाका किया गया। जिसने वहीं, पास में खड़े एक गैस टैंकर को भी चपेट में ले लिया। जिससे धमाके ने भयावह रूप ले लिया। बताया जा रहा है कि हादसे में मारे गए ज्यादातर लोग फुटबॉल खिलाड़ी हैं, जो धमाके के वक्त वहीं आसपास ही मौजूद थे।
Iraq | At least eight people killed, over 20 wounded in an explosion in east Baghdad near a football stadium & a cafe. Cause of the explosion still unknown, reports Reuters
— ANI (@ANI) October 29, 2022
गैराज में रखे गैस टैंकर में हुआ धमाका: सेना
सेना की ओर से जारी एक बयान में बताया गया है कि एक गैराज में रखे गैस टैंकर में यह धमाका हुआ है। धमाके के कारण कई लोगों की मौत होने की बात सामने आई है। सुरक्षा एजेंसियों ने धमाके के कारणों को लेकर जांच शुरू कर दी है। मामले में अन्य कोई जानकारी अभी तक नहीं दी गई है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।