Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ट्रंप की खुशामद करने में जुटे अरब देश, सऊदी के बाद कतर ने एयरफोर्स वन को किया एस्कॉर्ट; अमेरिका को मिल रहा जमकर निवेश

    Updated: Thu, 15 May 2025 12:02 AM (IST)

    सीरिया के राष्ट्रपति अहमद अल-शारा ने ट्रंप के पारिवारिक रियल एस्टेट कारोबार के लाभ के लिए दमिश्क में ट्रंप टावर के निर्माण की इच्छा जताई तो अन्य देशों ने ट्रंप की पत्नी मेलानिया की देखरेख में चल रहे क्रिप्टो बिजनेस को बढ़ावा देने का एलान किया है। कतर ने भी निवेश की इच्छा जताई है।

    Hero Image
    ट्रंप को 40 करोड़ डॉलर का विमान देगा कतर (फोटो: रॉयटर्स)

    एपी, दोहा। अरब देश अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को खुश करने का कोई मौका नहीं छोड़ रहे हैं। कतर ने बुधवार को अपनी आकाशीय सीमा में ट्रंप के विमान एयरफोर्स वन को वैसे ही एफ-15 लड़़ाकू विमानों से एस्कार्ट कर दोहा पहुंचाया जैसे कि मंगलवार को सऊदी अरब ने किया था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सऊदी अरब ने अमेरिका को 140 अरब डॉलर के हथियारों की खरीद का ऑर्डर देने के साथ ही आगामी चार वर्षों में 600 अरब डॉलर के निवेश का समझौता किया है। माना जा रहा है कि कतर बड़ी संख्या में बोइंग विमानों की खरीद के ऑर्डर देगा, साथ ही ट्रंप को 40 करोड़ डॉलर का बोइंग 747-8 लक्जरी विमान भी उपहार में देगा।

    अमेरिकी कंपनियों में निवेश करेगा कतर

    ट्रंप के साथ विमान में यात्रा कर रहीं व्हाइट हाउस की अधिकारी मार्गो मार्टिन ने एयरफोर्स वन को एस्कार्ट किए जाने के वीडियो इंटरनेट मीडिया पर पोस्ट किए हैं। सीरिया के राष्ट्रपति अहमद अल-शारा ने ट्रंप के पारिवारिक रियल एस्टेट कारोबार के लाभ के लिए दमिश्क में ट्रंप टावर के निर्माण की इच्छा जताई तो अन्य देशों ने ट्रंप की पत्नी मेलानिया की देखरेख में चल रहे क्रिप्टो बिजनेस को बढ़ावा देने का एलान किया है।

    इतना ही नहीं कतर अमेरिकी कंपनियों में बड़ा निवेश करने को भी तैयार है। ट्रंप के दौरे से कुछ हफ्ते पहले ही उनके बेटों-डोनाल्ड ट्रंप जूनियर और एरिक ने अरब देशों के दौरे कर अपने कारोबार के विकास की रूपरेखा तैयार कर ली थी।

    इन दौरों में यूएई के अंतर्गत आने वाले दुबई में 80 मंजिल वाले ट्रंप टावर का निर्माण और क्रिप्टो करेंसी के विकास के लिए समझौतों की रूपरेखा तैयार की गई। इसी प्रकार से कतर में लक्जरी गोल्फ रिजार्ट भी बनेगा। रियाद में रियल एस्टेट की दो बड़ी परियोजनाओं पर काम होगा। अब इन योजनाओं को अमेरिकी राष्ट्रपति के दौरे में अमलीजामा पहनाया जा रहा है।

    यह भी पढ़ें: मुस्लिम देशों से दोस्ती का हाथ बढ़ा रहे ट्रंप, सीरिया के राष्ट्रपति से की मुलाकात; इजरायल-गाजा संघर्ष पर कह दी ये बात