Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मुस्लिम देशों से दोस्ती का हाथ बढ़ा रहे ट्रंप, सीरिया के राष्ट्रपति से की मुलाकात; इजरायल-गाजा संघर्ष पर कह दी ये बात

    By Agency Edited By: Piyush Kumar
    Updated: Wed, 14 May 2025 10:00 PM (IST)

    ट्रंप ने सऊदी अरब से भी अनुरोध किया कि गाजा युद्ध रुकने के बाद वह अमेरिका की मध्यस्थता वाले अब्राहम अकार्ड में शामिल होकर इजरायल के साथ सामान्य संबंध कायम करे। ट्रंप ने राष्ट्रपति पद के अपने दूसरे कार्यकाल में पहली विदेश यात्रा के लिए अरब देशों को चुना है। इसका बड़ा कारण ट्रंप को इन देशों से अमेरिका के लिए बड़ी खरीद के आर्डर मिलने हैं।

    Hero Image
    अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से बुधवार को सीरिया के राष्ट्रपति अहमद अल-शारा ने मुलाकात की।(फोटो सोर्स: रॉयटर्स)

    रियाद, रॉयटर। सऊदी अरब की राजधानी रियाद में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से बुधवार को सीरिया के राष्ट्रपति अहमद अल-शारा ने मुलाकात की। इस दौरान ट्रंप ने शारा से इजरायल के साथ संबंधों को सामान्य बनाने के लिए कहा। साथ ही सीरिया पर लगे अमेरिकी प्रतिबंधों को जल्द हटाने की घोषणा की।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ट्रंप ने उन शारा से मुलाकात की है जिनका कभी आतंकी संगठन अल कायदा से संबंध रहा है और जब उन्होंने अपने लड़ाकों के समूह के साथ सीरिया की सत्ता पर कब्जा किया था तब अमेरिका ने उनके संगठन को आतंकी संगठन बताते हुए उन्हें मुखिया कहा था।

    इजरायल शारा की सत्ता को मान्यता नहीं देता

    सऊदी अरब के सरकारी टेलीविजन पर आए फुटेज में ट्रंप सऊदी क्राउन प्रिंस मुहम्मद बिन सलमान की मौजूदगी में अहमद अल-शारा से हाथ मिलाते दिखाई दे रहे हैं। विदित हो कि इजरायल शारा की सत्ता को मान्यता नहीं देता है और वह सीरिया में इस्लामिक कट्टरपंथियों की सरकार का विरोधी है। ट्रंप और मुहम्मद के साथ बैठक में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये तुर्किये के राष्ट्रपति तैयप एर्दोगन भी शामिल हुए।

    ट्रंप ने सऊदी अरब से भी अनुरोध किया कि गाजा युद्ध रुकने के बाद वह अमेरिका की मध्यस्थता वाले अब्राहम अकार्ड में शामिल होकर इजरायल के साथ सामान्य संबंध कायम करे।

    ट्रंप ने राष्ट्रपति पद के अपने दूसरे कार्यकाल में पहली विदेश यात्रा के लिए अरब देशों को चुना है। इसका बड़ा कारण ट्रंप को इन देशों से अमेरिका के लिए बड़ी खरीद के आर्डर मिलने हैं। अरब देशों के अपने दौरे में ट्रंप कतर और यूएई भी जाएंगे।

    शारा बोले-ट्रंप टावर बनवाना चाहता हूं

    सीरिया की राजधानी दमिश्क में ट्रंप टावर बनवाने की राष्ट्रपति अहमद अल-शारा की इच्छा जताने वाली रिपोर्ट पर राष्ट्रपति ट्रंप ने कहा-उनमें क्षमता है, वह असली नेता हैं। शारा से मुलाकात के बारे में ट्रंप ने कहा- वह युवा, आकर्षक और शक्तिशाली अतीत वाले व्यक्ति हैं। ट्रंप ने यह बात अपने एयरफोर्स वन विमान में पत्रकारों से बातचीत में कही।

    यह भी पढ़ें: भारत-पाकिस्तान सीजफायर का क्रेडिट लेने की होड़... ट्रंप बनना चाहते हैं 'फूफा', चीन भी नहीं छोड़ रहा मैदान