ईरान में तख्तापलट का प्लान बना रहे ट्रंप! अमेरिका के 'सीक्रेट प्लान' से मिडिल ईस्ट में मची खलबली
एक समाचार पत्र ने इजरायली अधिकारियों का हवाला देते हुए खुलासा किया कि ट्रंप के करीबी ईरान के सुप्रीम लीडर अली खामेनेई शासन के तख्तापलट की रणनीतिक योजना बना रहे हैं। सूत्रों के हवाले से कहा अमेरिकी योजना बना रहा है कि इजरायल में शांति स्थापित कर ईरान की ताकत को कम किया जाए। पिछले कार्यकाल में ट्रम्प ने ईरान से परमाणु समझौता खत्म किया था।

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) की जीत के बाद पश्चिम एशिया में खलबली मच गई है। एक तरफ जहां इजरायल ने अकेले हमास, हिजबुल्लाह और ईरान से लोहा ले रखा है।
वहीं,दूसरी ओर एक समाचार पत्र ने इजरायली अधिकारियों का हवाला देते हुए खुलासा किया कि ट्रंप के करीबी ईरान के सुप्रीम लीडर अली खामेनेई शासन के तख्तापलट की रणनीतिक योजना बना रहे हैं।
रिपोर्ट में कहा गया है कि ईरानी राष्ट्रपति मसूद पेजशकियन दुनिया के लिए लिबरल चेहरा है, लेकिन ईरान की बागडोर सुप्रीम लीडर अली खामेनेई के हाथ में हैं। खामेनेई लगातार अमरेका को चुनौती दे रहे हैं।
अमेरिका का लक्ष्य- इजरायल में शांति स्थापित करना
सूत्रों के हवाले से कहा अमेरिकी योजना बना रहा है कि इजरायल में शांति स्थापित कर ईरान की ताकत को कम किया जाए। बता दें कि पिछले कार्यकाल में ट्रम्प ने ईरान से परमाणु समझौता खत्म किया और उस पर प्रतिबंध लगाए थे।
बता दें कि पिछले कार्यकाल में ट्रम्प ने ईरान से परमाणु समझौता खत्म किया और उस पर प्रतिबंध लगाए थे। ट्रम्प ने 3 जनवरी 2020 को कुट्स फोर्स के चीफ जनरल कासिम सुलेमानी की हत्या का आदेश दिया था। तब से ईरान ट्रम्प को अपना कट्टर दुश्मन मानता है।
ईरान के खिलाफ ट्रंप ने तैयार किया प्लान
ईरान को आर्थिक तौर पर तोड़ने के लिए ट्रंप ने अपने नए प्रशासन के मंत्रिमंडल में ईरान विरोधी लोगों को बड़ी जिम्मेदारी सौंपी है। ट्रंप ने माइक वाल्ट्ज को राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार और अरकंसास के पूर्व गवर्नर माइक हकबी को इजराइल में राजदूत नियुक्त किया है।
वहीं, ट्रंप ने फॉक्स न्यूज के होस्ट, लेखक पीट हेगसेथ को रक्षा सचिव नियुक्त किया है। हेगसेथ ने ईरान की परमाणु केंद्रों पर हमले के लिए करने के लिए इजराइल को स्वायत्तता देने की वकालत की है।
ट्रंप पर निशाना बना चुका है ईरान
अमेरिकी चुनाव प्रचार के दौरान ट्रंप ने ईरान पर उनकी हत्या कराने की साजिश का आरोप लगाया था। ईरान की रिवोल्यूशनरी गार्ड्स के एक अधिकारी ने सितंबर में एक भाड़े के शूटर को ट्रंप मारने की योजना बनाने का निर्देश दिया था। इफरहाद शकेरी नाम के शख्स को ट्रंप की हत्या का जिम्मा सौंपा गया था।
एक रिपोर्ट में कहा गया कि राष्ट्रपति पद संभालते ही ट्रंप ईरान के खिलाफ एक्शन मोड में नजर आ सकते हैं। ट्रंप की नई टीम ईरान के लिए एक आदेश तैयार कर रही है। आशंका है कि अमेरिका, ईरानी तेल निर्यात पर प्रतिबंध भी लगा सकता है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।