Israel-Hamas War: युद्ध में बंदी बनाए गए लोगों का इंतजार कर रहे अपने, परिवारों ने बाइडन-ट्रंप से लगाई वापसी की गुहार
इजरायली-अमेरिकी बंधकों के परिवार से जुड़े लोगों ने जो बाइडन और डोनाल्ड ट्रंप से मिलकर गुहार लगाई है। बंधक बनाए गए अलेक्जेंडर के माता-पिता वाशिंगटन में ट्रंप और जो बाइडन से मुलाकात की और एक ही समझौते के तहत सभी बंधकों को घर लाने के लिए मिलकर काम करने का अनुरोध किया। परिवार बेसब्री से अपने लोगों की वापसी का इंतजार कर रहे हैं।

एपी, तेल अवीव। पिछले दो हफ्तों में गाजा में संघर्ष विराम के लिए बातचीत को लेकर राजनीतिक परिदृश्य में नाटकीय परिवर्तन आया है। अमेरिकी चुनाव, इजरायली रक्षा मंत्री की बर्खास्तगी, कतर द्वारा मध्यस्थता को निलंबित करने का निर्णय और लेबनान में चल रहे युद्ध ने गाजा में संघर्ष विराम की संभावना को और दूर धकेल दिया है। हालांकि, बंदी बनाए गए बंधकों में से कुछ परिवारों को उम्मीद है कि ये बदलाव उनके प्रियजनों की घर वापसी की गति फिर से बढ़ाएंगे।
अपने लोगों का परिवार कर रहे बेसब्री से वापसी का इंतजार
इजरायली-अमेरिकी बंधकों के परिवार से जुड़े लोगों ने जो बाइडन और डोनाल्ड ट्रंप से मिलकर गुहार लगाई है। बंधक बनाए गए अलेक्जेंडर के माता-पिता वाशिंगटन में ट्रंप और जो बाइडन से मुलाकात की और एक ही समझौते के तहत सभी बंधकों को घर लाने के लिए मिलकर काम करने का अनुरोध किया।
ट्रंप क्षेत्र में शांति चाहते हैं
एक अन्य महिला बेन बारूच ने कहा कि ट्रंप क्षेत्र में शांति चाहते हैं। बाइडन ने हमेशा कहा है कि वह बंधकों को रिहा कराना चाहते हैं, इसलिए मिलकर काम करें। वहीं, संयुक्त राष्ट्र विशेष समिति की एक नई रिपोर्ट में गाजा में इजरायल के आचरण को नरसंहार बताया गया है। समिति ने इजरायल पर जानबूझकर मौत, भुखमरी और गंभीर चोट पहुंचाने का आरोप लगाया है।
इराकी मिलिशिया ने इजरायली ठिकानों पर ड्रोन से बोला हमला
इराक में शिया मिलिशिया समूह ने शनिवार को इजरायल में कई स्थानों पर ड्रोन से हमला बोला। दक्षिणी इजरायल में दो महत्वपूर्ण स्थानों को निशाना बनाकर चार ड्रोन से हमला बोला गया। इनके निशान पर सैन्य ठिकाने थे। किसी नुकसान की सूचना नहीं दी गई है।
दक्षिणी लेबनान में पांच किमी अंदर तक पहुंची गई थी इजरायली सेनालेबनान पर आक्रमण के बाद से इजरायली थल सेना सीमा से काफी आगे बढ़ गई थी। लेबनान के सरकारी मीडिया के अनुसार शनिवार को हिजबुल्ला के साथ लड़ाई के बाद इजरायली सेनाएं वापस लौट गई हैं। रिपोर्ट के अनुसार, इजरायली सैनिकों ने इजरायली सीमा से लगभग पांच किमी दूर दक्षिणी लेबनान के चामा गांव में एक रणनीतिक पहाड़ी पर कुछ समय के लिए कब्जा कर लिया।
एजेंसी ने कहा कि इजरायली सैनिकों ने चामा में शिमोन पैगंबर की दरगाह के साथ-साथ कई घरों को उड़ा दिया, लेकिन इस दावे की तुरंत पुष्टि नहीं हो सकी। इस बीच, लेबनान के स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि शनिवार तड़के दक्षिण लेबनान के गांवों पर इजरायली हमलों में दो स्वास्थ्यकर्मी मारे गए, जबकि बेरूत के दक्षिणी उपनगरों पर लगातार पांचवें दिन बमबारी की गई। यह हमला तब हुआ है जब लेबनानी अधिकारी अमेरिका द्वारा प्रस्तुत युद्धविराम प्रस्ताव का मूल्यांकन कर रहे हैं।
ट्रंप के रिजार्ट के नजदीक से संदिग्ध व्यक्ति गिरफ्तार
अमेरिका के फ्लोरिडा राज्य में स्थित निर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के मार-अ-लागो रिजार्ट के नजदीक से पुलिस ने एक संदिग्ध आदमी को गिरफ्तार किया है। सारासोटा शहर का रहने वाला 52 वर्षीय यह आदमी चोरी की कार में सवार होकर ट्रंप से मिलने के लिए आया था। पुलिस द्वारा रोके जाने पर उसने ट्रंप से बात करने की इच्छा जताई लेकिन उसके पास निर्वाचित राष्ट्रपति से मिलने की अनुमति नहीं थी।
पकड़ा गया व्यक्ति वाहन चोरी के आरोप में जेल जा चुका था और हाल ही में जमानत पर जेल से रिहा हुआ था। वह ऐसे समय रिजार्ट में जाने की कोशिश कर रहा था जब वहां पर ट्रंप अमेरिका के तमाम प्रमुख लोगों के साथ मौजूद हैं। हाल के महीनों में ट्रंप के रिजार्ट के नजदीक से गिरफ्तार हुआ यह तीसरा संदिग्ध व्यक्ति है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।