Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    1130 लोगों की हत्या के बाद सीरिया में क्या थमेगी हिंसा? असद के वफादारों के खिलाफ सैन्य अभियान बंद करने का एलान

    Updated: Mon, 10 Mar 2025 09:52 PM (IST)

    सीरिया में अल्पसंख्यक अलावी समुदाय के खिलाफ भीषण हिंसा के मामले सामने आ रहे हैं। बशर अल असद के देश छोड़ने के बाद सीरिया में इस समुदाय को निशाना बनाया जा रहा है। बता दें कि अलावी समुदाय का संबंध शिया मुस्लिम समुदाय से है। बशर अल असद भी इसी समुदाय से आते हैं। सीरिया के व्यापार और प्रशासन में इसी समुदाय का वर्चस्व है।

    Hero Image
    सीरिया में क्या थमेगा हिंसा का दौर? ( फोटो- रॉयटर्स)

    एपी, दमिश्क। सीरिया में अंतरिम सरकार के सुरक्षा बलों और अपदस्थ राष्ट्रपति बशर असद के वफादारों के बीच संघर्ष में 1,130 लोग मारे जा चुके हैं। इनमें 830 आम नागरिक हैं। ब्रिटेन स्थित युद्ध निगरानी संस्था सीरियन आब्जर्वेटरी फॉर ह्यूमन राइट्स ने यह जानकारी दी है। इस बीच, सीरिया की अंतरिम सरकार ने सोमवार को असद के वफादारों के खिलाफ सैन्य अभियान की समाप्ति की घोषणा की है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अंतरिम राष्ट्रपति ने गठित की समिति

    सीरिया के अंतरिम राष्ट्रपति अहमद अल-शरा ने हिंसा के लिए जिम्मेदार लोगों को जवाबदेह ठहराने की कसम खाई है। साथ ही झड़पों और हत्याओं की जांच के लिए स्वतंत्र समिति का गठन किए जाने की बात कही है। सीरिया के नए अंतरिम इस्लामवादी शासक देशभर में अपना अधिकार जमाने और अन्य अल्पसंख्यक समुदायों, विशेष रूप से पूर्वोत्तर के कुर्दों और दक्षिणी सीरिया में ड्रूज के साथ राजनीतिक समझौते करने के लिए संघर्ष कर रहे हैं।

    स्लीपर सेल पर सरकार की निगाहें

    रक्षा मंत्रालय के प्रवक्ता कर्नल हसन अब्देल-गनी ने कहा कि असद के वफादारों के लिए हमारा संदेश साफ और स्पष्ट है। अगर आप वापस लौटते हैं तो हम भी लौटेंगे। आप अपने सामने ऐसे लोगों को पाएंगे जो पीछे हटना नहीं जानते और जो उन लोगों पर दया नहीं करेंगे जिनके हाथ निर्दोष लोगों के खून से रंगे हैं। अब्देल गनी ने कहा कि सुरक्षा बल स्लीपर सेल और पूर्व सरकार के वफादारों के विद्रोह से निटपने के लिए आगे भी सतर्कता बरतेंगे।

    उग्रवाद पर काफी हद तक काबू पा लिया गया

    सरकार की जवाबी कार्रवाई से उग्रवाद पर काफी हद तक काबू पा लिया गया, लेकिन व्यापक अल्पसंख्यक अलावी समुदाय को निशाना बनाकर जवाबी हमला करने के फुटेज सामने आए हैं। अंतरिम सरकार सुन्नी इस्लामिक समूह हयात तहरीर अल-शाम के सदस्यों से बनी है, जिसने दिसंबर में विद्रोह का नेतृत्व किया था और असद को उखाड़ फेंका था।

    अलावी समुदाय से असद का संबंध

    असद परिवार अलावी है। इस बीच, जार्डन ने अम्मान में एक क्षेत्रीय सम्मेलन आयोजित किया, जिसमें सुरक्षा, पुनर्निर्माण और शरणार्थी मुद्दों पर चर्चा करने के लिए तुर्किये, इराक, लेबनान और सीरिया के अधिकारियों ने भाग लिया।

    यह भी पढ़ें: छापेमारी कर वापस लौट रहे अधिकारियों पर हमला, ED के एक्शन पर बोले भूपेश बघेल- '33 लाख ले गई टीम'

    यह भी पढ़ें: वोटर लिस्ट विवाद पर संसद में पहले दिन हंगामा, विपक्षी सांसदों ने किया वॉकआउट; राहुल गांधी ने की जांच की मांग