शतरंज और फुटबॉल के शौकीन, यहूदी इतिहासकार के बेटे, तीन बच्चों के पिता हैं बेंजामिन नेतन्याहू
इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू को तीन भाषाओं की जानकारी है। वो हिब्रू, फ्रेंच के अलावा स्पेनिश भाषा भी अच्छी तरह से बोल लेते हैं। इतना ही नहीं वो एक लेखक भी हैं और कुछ किताबें भी लिखी हैं।

इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू
जेएनएम, डिजिटल डेस्क। इजरायल और ईरान के बीच चल रहा युद्ध, इन दिनों दुनिया में सुर्खियों में है। इसके केंद्र में इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू हैं। नेतन्याहू ने सेना में अधकारी से लेकर प्रधानमंत्री तक का सफर तय किया है। उनकी जिंदगी भी उतार चढ़ाव से भरी रही है। वो यहूदी इतिहासकार के बेटे हैं और तीन बच्चों के बाप भी। उन्होंने तीन शादियां कीं, जिसमें से दो विफल रहीं।
अपने समर्थकों के बीच किंग बीवी के नाम से फेमस नेतन्याहू फिलहाल ईरान पर हमलों के लिए चर्चा में हैं। उन्होंने 2012 में संयुक्त राष्ट्र में एक भाषण भाषण दिया था और इस दौरान उन्होंने एक चार्ट पकड़ा हुआ था, जिसमें ईरान के परमाणु बम की जानकारी दी गई थी. नेतन्याहू ने कहा था कि ईरान इस परमाणु बम के 90 फीसदी तक पहुंच चुका है और अब रेड लाइन खींचनी ही होगी। दुनिया को ईरान की परमाणु शक्ति के प्रति चौकन्ना करने के लिए दिया गया ये भाषण अब इजरायल और ईरान के बीच युद्ध का आधार बना हुआ है। पाकिस्तान ने नेतन्याहू को आतंकवादी घोषित कर रखा है आइये जानते हैं इजरायल के पीएम के बारे में कुछ अनछुए पहलू।
यहूदी इतिहासकार के बेटे नेतन्याहू
बेंजामिन नेतन्याहू का जन्म 1949 में हुआ था. उनके पिता बेंजियन नेतन्याहू एक यहूदी इतिहासकार थे। 1956 से 1967 के बीछ उनका परिवार अमेरिका में भी रहा है। इजरायली सेना में भर्ती होने के लिए नेतन्याहू 1967 में वापस इजरायल आ गए। लगभग 5 साल सेना में अधिकारी पद तक पहुंचने के बाद 1972 में उन्होंने सक्रिय सेवा से छुट्टी ले ली और फिर से अमेरिका पहुंचे। यहां उन्होंने एमआईटी से बैचलर और मास्टर की डिग्री ली।
नेतन्याहू ने की तीन शादियां
बेंजामिन नेतन्याहू ने पहली शादी 1972 में मिरियम वाइजमैन से की थी। इस शादी से एक बेटी का जन्म हुआ। हालांकि उनके निजी संबंधों के चलते ये शादी उसी साल टूट गई। इसके बाद 1981 में एक बार फिर ब्रिटिश महिला फ्लेर केट्स से शादी की। ये शादी भी ज्यादा दिन नहीं चली और 1988 में दोनों का तलाक हो गया। फिर 1991 में उन्होंने फ्लाइट अटेंडेंट साराबेन से शादी की। इससे उन्हें दो बेटे हुए।
राजदूत से इजरायल के सबसे युवा पीएम तक का सफर
अगर बेंजामिन नेतन्याहू के करियर की बात करें तो इजारयल में उन्होंने 1978 में एंटी टेरर संस्थान की शुरुआत की थी। यहां उनकी मुलाकात अमेरिकी नेताओं से हुई, फिर 1982 में उन्होंने संयुक्त राष्ट्र में इजरायल के राजदूत के रूप में काम करना शुरू किया। यहां से पहचान मिलने के बाद 1988 में उन्होंने पहली बार सांसदी का चुनाव लड़ा और लिकुड पार्टी से सांसद बने। 1993 में वो इस पार्टी के नेता बने फिर 1996 में मजह 47 साल की उम्र में इजरायल के सबसे युवा प्रधानमंत्री बने।
अरबों की संपत्ति के मालिक
इजरायल के प्रधानमंत्री नेतन्याहू दुनिया के सबसे अमीर लोगों की लिस्ट में शामिल हैं। फोर्ब्स के मुताबिक, उनके पास 693 करोड़ रुपये की संपत्ति है। वहीं, नेतन्याहू निजी लाइफ में काफी रोमांटिक हैं। 2018 में जब वो भारत आए थे तो उन्होंने अपनी पत्नी के साथ आगरा के ताजमहल को देखने को मौका नहीं छोड़ा था, जिसे प्यार की निशानी बताया जाता है। इसके अलावा उनकी जिंदगी की बात करें तो उन्हें शतरंज खेलना और फुटबॉल खेलना बहुत पसंद है। एक बार उन्होंने कहा भी था कि शतरंज की वजह से ही उन्होंने रणनीतिक सोच सीखी है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।