Back Image

Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    अचानक बिगड़ी नेतन्याहू की तबीयत, अब पीएम ऑफिस नहीं घर से संभालेंगे कामकाज; आखिर क्या हुआ?

    Updated: Mon, 21 Jul 2025 08:01 AM (IST)

    इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू को फूड पॉइजनिंग के कारण अस्पताल में भर्ती कराया गया। डॉक्टरों ने उन्हें आराम करने की सलाह दी है। उनकी आंतों में पानी की कमी बताई गई है और उन्हें फ्लूइड्स दिए जा रहे हैं। डॉक्टरों की सलाह के बाद वे घर पर आराम करेंगे और सरकारी कामकाज संभालेंगे। भ्रष्टाचार से जुड़े मुकदमे की सुनवाई गर्मी की छुट्टियों के कारण टल गई है।

    Hero Image
    बेंजामिन नेतन्याहू की तबीयत बिगड़ी (फाइल फोटो)

    डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू को अचानक तबीयत बिगड़ने के बाद डॉक्टरों ने उन्हें आराम करने की सलाह दी है। नेतन्याहू के ऑफिस से जानकारी दी गई कि उन्हें फूड पॉइजनिंग हो गई है।

    बताया जा रहा है कि रात के वक्त अचानक उनकी तबीयत खराब होने लगी, जिसके बाद डॉक्टरों ने उनकी आंतों और शरीर में पानी की कमी बताई। फिलहाल उनका इलाज चल रहा है और उन्हें फ्लूइड्स दिए जा रहे हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    डॉक्टरों ने दी सलाह

    डॉक्टरों की सलाह के बाद अब वे अपने घर पर ही आराम करेंगे और वहीं से सरकारी कामकाज संभालेंगे। इस बीच, उनकी तबीयत बिगड़ने के बाद उनके ऊपर लगे भ्रष्टाचार से जुड़े मुकदमे की सुनवाई भी टल गई है।

    इस मामले पर अब अगली सुनवाई सितंबर से पहले नहीं होगी, क्योंकि इजरायल में गर्मी की छुट्टियों के कारण अदालतें बंद हैं। यह केस साल 2020 में शुरू हुआ था और अब तक कई बार इसकी सुनवाई टल चुकी है।

    कब-कब टली सुनवाई

    इससे पहले नेतन्याहू ने गाजा युद्ध और फिर लेबनान में संघर्ष का हवाला देकर सुनवाई टलवाई थी। इस केस में नेतन्याहू और उनकी पत्नी सारा पर 260,000 डॉलर के महंगे तोहफे लेने का आरोप है। इसमें सिगार, ज्वेलरी और शैम्पेन शामिल हैं। इसके बदले उन पर आरोप है कि उन्होंने कथित तौर पर राजनीतिक मदद की थी।

    नेतन्याहू पहले भी कई स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं से जूझ चुके हैं। साल 2023 में उनके दिल में पेसमेकर लगाया गया था। इसके बाद दिसंबर में उन्हें प्रोटेस्ट की सर्जरी करानी पड़ी थी।

    अमेरिका के अलास्का में लगे भूकंप के झटके, 5 दिन में दूसरी बार हिली धरती