Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'वार की जगह ट्रेड करें भारत-पाक', कतर में डोनाल्ड ट्रंप ने फिर की सीजफायर का क्रेडिट लेने की कोशिश

    Updated: Thu, 15 May 2025 05:16 PM (IST)

    अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा है कि भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव उनके दबाव के कारण रुक गया था। ट्रंप ने कहा कि उन्होंने भारत और पाकिस्तान दोनों को वार की जगह ट्रेड करने को कहा था और दोनों देश इस बात पर खुश हैं। बता दें कि ट्रंप इस वक्त कतर में है और बेस पर अमेरिकी सैनिकों से मिलने पहुंचे थे।

    Hero Image
    कतर में एक बेस पर अमेरिकी सैनिकों से मिलने पहुंचे थे ट्रंप (फोटो: रॉयटर्स)

    रॉयटर्स, दोहा। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अपने अरब दौरे के दौरान एक बार फिर भारत और पाकिस्तान के बीच सीजफायर का क्रेडिट लेने की कोशिश की है। ट्रंप ने कहा कि उन्होंने भारत और पाकिस्तान को वार की बजाय ट्रेड करने को कहा था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बता दें कि ट्रंप इस वक्त खाड़ी देशों के दौरे पर हैं। इस दौरान कतर में एक बेस पर अमेरिकी सैनिकों से ट्रंप ने कहा, 'भारत और पाकिस्तान के बीच की शत्रुता समाप्त हो गई है।'

    कतर बेस पर पहुंचे ट्रंप

    ट्रंप ने कहा कि परमाणु हथियार संपन्न पड़ोसियों ने कूटनीति और संयुक्त राज्य अमेरिका के दबाव के बाद शनिवार को युद्ध विराम पर सहमत होने के बाद लगभग तीन दशकों में अपनी सबसे खराब लड़ाई रोक दी।

    उन्होंने कहा कि मैंने भारत और पाकिस्तान को सलाह दी थी कि वे वार के बजाय ट्रेड पर ध्यान केंद्रित करें और दोनों इससे खुश हैं। इसके पहले ट्रंप ने भारत और पाकिस्तान के बीच कश्मीर विवाद पर मध्यस्थता की बात भी कही थी। भारत ने इस पर आपत्ति जताई थी।

    यह भी पढ़ें: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने Apple के CEO से कहा- भारत में बंद करें iPhone बनाना